Posts

Showing posts from November, 2024

महादेव सेना द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण के साथ यातायात सप्ताह का समापन

Image
महादेव सेना द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण के साथ यातायात सप्ताह का समापन Indian 24 Circle News जौनपुर: यातायात सप्ताह के अंतिम दिन महादेव सेना द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आम जनता के जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया। यह आयोजन बाबा केरारवीर मंदिर के पास सद्भावना सेतु पर संपन्न हुआ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता महादेव सेना के अध्यक्ष बिमल सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सिटी जौनपुर अरविंद कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि सीओ देवेश सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर जी. डी. शुक्ला और नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह उपस्थित रहे।  सभी अतिथियों ने आम जनता को सड़क सुरक्षा के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया और उन्हें हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में समझाया। हेलमेट वितरण के दौरान, सैकड़ों ऐसे पुरुष और महिलाएं शामिल थे जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे। अतिथियों ने इन्हें हेलमेट पहनाते हुए *"पहले हेलमेट, फिर चाभी"* का...

मल्हनी चौक पर विद्युत विभाग के जेई पर हमला, स्थानीय लोगों ने की पिटाई

Image
मल्हनी चौक पर विद्युत विभाग के जेई पर हमला, स्थानीय लोगों ने की पिटाई Indian 24 Circle News जौनपुर : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी चौक में शुक्रवार को एक गंभीर घटना सामने आई, जब विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (जेई) सैयद गुलाम अब्बास पर बाजार के लोगों ने हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब जेई बकाया बिजली बिल की वसूली और बिजली चोरी की जांच के लिए बाजार पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग द्वारा लगातार बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जेई सैयद गुलाम अब्बास बाजार में पहुंचे। वहां उनकी स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों से कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। स्थानीय लोगों ने जेई पर हमला कर दिया और उनकी जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से जेई की जान बचाई। घटना के बाद, जेई को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद, सरायख्वाजा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना से बाजार क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है...

पत्रकार/पूर्व विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर पर जानलेवा हमला, तीन हमलावर गिरफ्तार

Image
पत्रकार/पूर्व विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर पर जानलेवा हमला, तीन हमलावर गिरफ्तार Indian 24 Circle News खेतासराय, जौनपुर: स्थानीय क्षेत्र के पाराकमाल निवासी और पत्रकार/पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि रहे खुर्शीद अनवर खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपितों को विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। घटना 22 नवंबर की है, जब खुर्शीद अनवर खान अपने एक मित्र के साथ बाइक से जौनपुर के लिए निकले थे। गोरारी रेलवे क्रॉसिंग के पास पांच की संख्या में हमलावरों ने उनकी बाइक को रोका और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा कि उनके हाथ-पैर तोड़ दिए और उन्हें मरणासन्न हालत में नाले में फेंककर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद, पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को आजाद नहर पुलिया के पास से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में अंकित मौर्य (निवासी गोपालापुर, थाना कोतवाली, जौनपुर), दीपक...

लाइनमैन ट्रांसफार्मर पर चढ़ते समय झुलसा, हालत नाजुक

Image
लाइनमैन ट्रांसफार्मर पर चढ़ते समय झुलसा, हालत नाजुक Indian 24 Circle News जौनपुर ( ख़बर ) बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा मुकुंद गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना घटी, जब एक प्राइवेट लाइनमैन अजय हरिजन ट्रांसफार्मर पर कार्य करते समय अचानक लगी आग की चपेट में आ गया। आग की लपटों में घिरने से अजय गंभीर रूप से झुलस गया।  घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजय मंटू कार्लो कंपनी में प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर कार्यरत था और उस समय ट्रांसफार्मर पर चढ़कर कुछ मरम्मत का कार्य कर रहा था। तभी ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गया।  घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अजय को बदहवास हालत में बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को बेहद गंभीर बताया और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है।  फिलहाल, अजय की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और उसके जीवन को बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम पूरी कोशिश कर रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का...

भैंस-बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी से मिले 8000 रुपये बरामद

Image
भैंस-बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी से मिले 8000 रुपये बरामद Indian 24 Circle News जौनपुर। थाना लाइनबाजार पुलिस ने भैंस-बकरी चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की रकम 8000 रुपये बरामद की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना लाइनबाजार की पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर, पुलिस ने कलीचाबाद सकरी पुलिया लखनऊ रोड के पास से दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपियों ने भैंस-बकरी चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम एहतेशाम पुत्र अजिउल्ला और मोहम्मद परवेज उर्फ सिब्बू पुत्र इसरार आलम हैं, दोनों जौनपुर के पुरानी बाजार इलाके के निवासी हैं। एहतेशाम की तलाशी के दौरान उसके पास से 1500 रुपये बरामद हुए, जबकि परवेज उर्फ सिब्बू के पास से 6500 रुपये मिले, जो उन्होंने चोरी की गई भैंस औ...

जौनपुर में मुठभेड़: अंतरजनपदीय पशु तस्कर गिरोह के 2 सदस्य घायल, अवैध हथियार और नकदी बरामद

Image
जौनपुर में मुठभेड़: अंतरजनपदीय पशु तस्कर गिरोह के 2 सदस्य घायल, अवैध हथियार और नकदी बरामद Indian 24 Circle News जौनपुर, 27 नवंबर 2024 - थाना जफराबाद और लाइन बाजार की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को एक मुठभेड़ में अंतरजनपदीय पशु तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार, एक चोरी की मोटरसाइकिल, और 12,200 रुपये नकद बरामद किए।  डॉ. अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के दिशा निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव और लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह मुठभेड़ हौज मोड़ के पास हुई। सूचना के अनुसार, पशु तस्कर गिरोह के सदस्य क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए रैकी कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुरानी देशी शराब की दुकान के पास घेराबंदी के दौरान, बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की...

बेटी की शादी के अगले दिन सड़क हादसे में पिता की दर्दनाक मौत

Image
बेटी की शादी के अगले दिन सड़क हादसे में पिता की दर्दनाक मौत Indian 24 Circle News जौनपुर के थाना खेतासराय क्षेत्र के कस्बा मानी कलाँ में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। घटना सोमवार की है, जब कस्बा मानी कलाँ निवासी अंसार अहमद उर्फ नाटे (52) की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब अंसार अहमद जौनपुर शहर से लौट रहे थे। रविवार को ही उन्होंने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की थी, और एक दिन बाद ही इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। सूत्रों के अनुसार, अंसार अहमद किसी काम से जौनपुर शहर गए थे और दो पहिया वाहन से वापस लौट रहे थे। लगभग 4:00 बजे के करीब, पूर्वांचल पुलिस चौकी और पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के बीच, हरियाणा नंबर की एक तेज़ रफ्तार ट्रक (HR 47 F 3686) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंसार अहमद ट्रक के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद, आसपास के दुकानदारों ने ट्रक का पीछा किया और करंजकला ब्लॉक के पास उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले...

किशोर ने लड़की को बचाने के चक्कर में ट्रेन से टकराकर दी जान

Image
किशोर ने लड़की को बचाने के चक्कर में ट्रेन से टकराकर दी जान Indian 24 Circle News   जौनपुर, 25 नवम्बर 2024  गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में एक युवक ने लड़की की जान बचाने के प्रयास में अपनी जान गवां दी। यह घटना रविवार की शाम लगभग चार बजे उस समय हुई जब 14 वर्षीय अंशिका, जो सिर पर पुआल लादकर रेलवे लाइन से जा रही थी, ट्रेन के इंजन के नजदीक पहुँच गई। तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन का इंजन अंशिका को दिखा नहीं, और वह उसकी चपेट में आने वाली थी।  तभी पास में मौजूद 16 वर्षीय किशन गौतम ने तुरंत उस पर दौड़कर अंशिका को तेज धक्का देकर दूसरी ओर धकेल दिया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि, इस प्रयास में किशन खुद ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशन की मौत से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़के ने अपनी जान देकर लड़की की जान बचाई।  पुलिस ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया क...

जौनपुर में यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान: 1338 वाहनों का चालान

Image
जौनपुर में यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान: 1338 वाहनों का चालान Indian 24 Circle News जौनपुर, 23 नवम्बर 2024:  यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान जौनपुर पुलिस ने बड़े पैमाने पर जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा दीलीप कुमार सिंह, निरीक्षक यातायात सैयद हुसैन मुन्तजर और उप निरीक्षक यातायात सुनील तिवारी ने मिलकर इस अभियान का नेतृत्व किया। आज माँ दुर्गा जी इण्टर कॉलेज, सिद्दीकपुर में 400 बच्चों के बीच यातायात जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता शामिल थी। बच्चों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई और साइबर सेल के आरक्षी संग्राम यादव ने उन्हें साइबर अपराध और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही, महिला आरक्षी शालिनी त्रिपाठी ने मिशन नारी शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण पर बच्चों को जागरूक किया। शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन क...

थाना खुटहन और थाना खेतासराय की संयुक्त टीम ने शातिर गो तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Image
थाना खुटहन और थाना खेतासराय की संयुक्त टीम ने शातिर गो तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार Indian 24 Circle News जौनपुर: जनपद में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना खुटहन और थाना खेतासराय की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने शातिर गो तस्कर निसार पुत्र जलालुद्दीन को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।  यह मुठभेड़ 22 नवंबर 2024 को रात 9:16 बजे उसरबस्ती नहर पुल के पास हुई, जब पुलिस टीम ने आरोपी को घेरने की कोशिश की। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।  पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपी की पहचान निसार के रूप में हुई, जो थाना खेतासराय क्षेत्र का निवासी है। इसके खिलाफ पहले भी कई अपराधी मामले दर्ज हैं, जिनमें गो तस्करी, पशु क्रूरता, गैंगेस्टर एक्ट और अन्य संगीन अपरा...

पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावर फरार

Image
पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावर फरार Indian 24 Circle News खेतासराय (जौनपुर)  – शुक्रवार की देर शाम को खेतासराय के पास गोरारी गांव में अज्ञात हमलावरों ने पूर्व विधायक के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर पहले से ही घात लगाए हुए थे और रेलवे क्रॉसिंग के पास वारदात को अंजाम दिया।  पराकमाल गांव निवासी खुर्शीद अनवर खान, जो पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि हैं, अपने मित्र मुकेश पांडेय के साथ बाइक पर जा रहे थे। जैसे ही वे गोरारी गांव पहुंचे, हमलावरों ने बाइक से पीछा कर लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में खुर्शीद के हाथ और पैर गंभीर रूप से टूट गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल खुर्शीद को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस टीम इस हमले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पूर्व विधायक पर लगाए गंभीर...

पुलिस अधीक्षक ने किया मछलीशहर थाने का औचक निरीक्षण

Image
पुलिस अधीक्षक ने किया मछलीशहर थाने का औचक निरीक्षण Indian 24 Circle News जौनपुर। आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने थाना मछलीशहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट, आगंतुक रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया।   निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने और उनकी नियमित अद्यतन प्रक्रिया पर जोर दिया। उन्होंने थाने के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण और जनसेवा के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।   थाना परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्था की सराहना करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि एक साफ-सुथरा वातावरण न केवल पुलिस कर्मियों के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी अनुकूल होता है। उन्होंने अपराध रजिस्टर और हिस्ट्रीशीट की गहन समीक्षा करते हुए थाने के प्रभारी को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि सभी रिकॉर्ड समय-समय पर अपडेट किए जाएं।   आगंतुक रजिस्टर का निरीक्षण करते समय उन्होंने जनता के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने और उनकी शिकायतों का स...

एक घंटे में बुजुर्ग दंपत्ति का बना आयुष्मान कार्ड

Image
एक घंटे में बुजुर्ग दंपत्ति का बना आयुष्मान कार्ड Indian 24 Circle News जौनपुर।  जिले में पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। ग्राम जरासी, विकासखंड डोभी के निवासी 79 वर्षीय वृद्ध मानिकराम ने अपनी पत्नी सुदामी देवी के साथ ज़मीन विवाद के समाधान हेतु जिलाधिकारी के समक्ष जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित उपजिलाधिकारी को स्थल निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।   जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने मानिकराम से आयुष्मान कार्ड के विषय में पूछा, तो उन्होंने बताया कि अब तक उनका कार्ड नहीं बना है। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आयुष्मान मित्र को निर्देशित किया। मात्र एक घंटे के भीतर मानिकराम और उनकी पत्नी सुदामी देवी का आयुष्मान कार्ड तैयार कर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी द्वारा उन्हें सौंपा गया।   इसके अलावा, जिलाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धा पेंशन के लिए सुदामी देवी का ऑनलाइन आवेदन कराया। वहीं, जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपी...

जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, डीएम ने दी साफ-सफाई और सेवाओं में सुधार के निर्देश

Image
जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, डीएम ने दी साफ-सफाई और सेवाओं में सुधार के निर्देश Indian 24 Circle News जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एक्स-रे वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र समेत विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया।   निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बना रैन बसेरा बंद पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल इसे क्रियाशील करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, अस्पताल परिसर और शौचालय में गंदगी पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सीएमएस को साफ-सफाई की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डों में बेडशीट नियमित रूप से बदलने और मरीजों को कंबल उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए।   मरीजों की शिकायतों पर विशेष ध्यान.. जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों से नाश्ते और खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार सभी मरीजों को समय पर पौष्टिक नाश्ता और खाना दिया जाए। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में भर्ती महेंद्र प्रताप ग...

रायबरेली की बेटी शोभा ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर रचा इतिहास

Image
रायबरेली की बेटी शोभा ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर रचा इतिहास Indian 24 Circle News रायबरेली जनपद के लिए आज का दिन गर्व और प्रेरणा का है। टीवी के सबसे लोकप्रिय शो "कौन बनेगा करोड़पति" (केबीसी) में रायबरेली निवासी शोभा ने अपनी मेहनत और लगन से हॉट सीट पर जगह बना ली है। शोभा वर्तमान में प्रयागराज जनपद में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं और उन्होंने अपनी प्रतिभा व आत्मविश्वास से जिले का नाम रोशन किया है।   शोभा के इस सफर ने साबित कर दिया है कि छोटे से शहर से निकलकर बड़े मंच तक पहुंचना संभव है, बशर्ते आपके भीतर कुछ करने का जुनून और सच्ची लगन हो। इससे पहले भी, 2014 में शोभा ने "कौन बनेगा करोड़पति" के फाइनल राउंड तक का सफर तय किया था, लेकिन उस वक्त दुर्भाग्यवश वह हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाईं। हालांकि, इस बार उन्होंने अपनी उस अधूरी ख्वाहिश को पूरा किया और जिले के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गईं।   शोभा के इस उपलब्धि पर रायबरेली के हर नागरिक के चेहरे पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा है। उनके परिवार और शुभचिंतक भी इस पल को बेहद खास मान रहे हैं। हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे र...

गौराबादशाहपुर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी मोहम्मद उमर गिरफ्तार

Image
गौराबादशाहपुर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी मोहम्मद उमर गिरफ्तार Indian 24 Circle News जौनपुर: थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। सोमवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी मोहम्मद उमर उर्फ उमर खान को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में मोहम्मद उमर घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के अनुसार, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी केराकत के मार्गदर्शन में थाना गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष फूलचंद पाण्डेय और चौकी प्रभारी रवि प्रकाश अपनी टीम के साथ विथर मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आजमगढ़ से जौनपुर की ओर आ रहे हैं, जो नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लिलहा मोड़ पर घेराबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद, आजमगढ़ की...

कोतवाली पुलिस नें धारा 304/317(2) बीएनएस के तहत सोने की चैन के साथ दो महिलाओ को किया गिरफ्तार

Image
कोतवाली पुलिस नें धारा 304/317(2) बीएनएस के तहत सोने की चैन के साथ दो महिलाओ को किया गिरफ्तार Indian 24 Circle News जौनपुर, 19 नवंबर 2024 – थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए धारा 304/317(2) बीएनएस के तहत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।  पुलिस ने अभियुक्ताओं को पालिटेक्निक चौराहा, जौनपुर से 18 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारियां थाना कोतवाली पर दर्ज मुकदमा संख्या 470/24 के तहत की गईं। गिरफ्तार अभियुक्ताओं की पहचान उर्मिला उर्फ मीरा, पत्नी पोतन हरिजन, और मीना, पत्नी लल्ली हरिजन, निवासी नरौली, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। अपराध का विवरण और बरामदगी... पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्ताओं का आपराधिक इतिहास पहले से ही दर्ज है। इन पर विभिन्न धाराओं के तहत कई मुकदमे चल रहे हैं। अभियुक्ताओं के पास से एक सोने की चैन, 2000 रुपये नकद (उर्मिला के पास से) और 1500 रुपये नकद (मीना के पास से) बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलि...

मूल संघ जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न

Image
मूल संघ जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न Indian 24 Circle News  जौनपुर, 17 नवम्बर 2024: आज राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के जनपद जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में और प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक, वाराणसी की मण्डलीय अध्यक्ष श्रीमती डॉ विजय भारतीय सिंह और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जनपद जौनपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। जिलाध्यक्ष के पद पर श्रीमती आदर्श वर्मा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जौनपुर को चुना गया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला मंत्री, संयुक्त मंत्री और अन्य पदों पर भी योग्य उम्मीदवारों का चयन हुआ। अधिवेशन का संचालन स्वयं जिलाध्यक्ष श्रीमती आदर्श वर्मा ने किया।   प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय और कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने नवनिर्वाचित ...

यातायात माह के तहत 1479 वाहनों का चालान, बच्चों के बीच जागरूकता अभियान

Image
यातायात माह के तहत 1479 वाहनों का चालान, बच्चों के बीच जागरूकता अभियान Indian 24 Circle News जौनपुर, 16 नवंबर 2024: पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में "यातायात माह नवम्बर 2024" के तहत आज शहर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान रजा डीएम सिया इंटर कॉलेज, जौनपुर में 300 छात्रों के बीच यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रैली, क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला एवं नुक्कड़ नाटक जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों को यातायात नियमों की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर आमजन को यातायात नियमों के पालन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस ने सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटवाते हुए उनके मालिकों को चेतावनी दी और नियमानुसार कार्रवाई की। लाउडस्पीकर के माध्यम से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाने, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाने, और हाई स्पीड से वाहन न चलाने की अपी...

रिश्वत की शिकायत करने पहुंचे उपभोक्ता की विद्युत कर्मचारियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

Image
रिश्वत की शिकायत करने पहुंचे उपभोक्ता की विद्युत कर्मचारियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल Indian 24 Circle News जौनपुर। जलालपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एक कर्मचारी संतोष यादव उर्फ पप्पू द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि संतोष यादव ने एक उपभोक्ता से विद्युत कनेक्शन जोड़ने के लिए एक हजार रुपए की मांग की थी। जब उपभोक्ता ने इस रिश्वत की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही, तो संतोष यादव और उसके दो साथियों ने उपभोक्ता के साथ मारपीट की और उसके जेब से 2800 रुपए जबरन निकाल लिए। मारपीट का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। मामला तब शुरू हुआ जब विद्युत विभाग की एक टीम जलालपुर कस्बे में चेकिंग अभियान के तहत पहुंची थी। पीड़ित का विद्युत कनेक्शन गलती से काट दिया गया, जबकि उसने पहले ही अपना विद्युत बिल जमा कर दिया था। जब पीड़ित ने अधिकारियों को यह जानकारी दी, तो एक अधिकारी ने संतोष यादव से उपभोक्ता का कनेक्शन फिर से जोड़...

साजिश के तहत पत्रकार से किया गया मारपीट ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो को लिया हिरासत में

Image
साजिश के तहत पत्रकार से किया गया मारपीट ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो को लिया हिरासत में  Indian 24 Circle News जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खवजगी टोला मोहल्ला निवासी पत्रकार मोहम्मद उस्मान पुत्र मोहम्मद फारूक को शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे उनके पट्टीदार द्वारा अपने घर के बाहर बुलाने के बाद रंजिशन मारपीट कर घायल कर दिया वही बीच बचाव करने आये एक व्यक्ति मोहम्मद उमर को भी दबंगों ने मारा पीटा और मौके से फरार हो गए।  प्राप्त जानकारी के अनुसार खवाजगी टोला निवासी मोहम्मद उस्मान पत्रकार के परिजनों का एक मकान उर्दू बाजार मोहल्ले में भी है इस मकान में नाजायज तरीके से रहने वालो से बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर शुक्रवार को दोपहर में सुरैम पुत्र महबूब आलम से मोहम्मद उस्मान ने शिकायत किया की तुम्हारी मां जगह-जगह बैठकर हमें गाली गलौज एवं धमकी दे रही है उनसे कोई मामला नही है इस पर सुरैम मोहम्मद उस्मान को साथ लेकर अपने घर के पास ले गया और मारना पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान सुरैम का भाई मोहम्मद शालिम, मकबूल अहमद उर्फ गुड्डू महबूब आलम पुत्रगण स्वर्गीय बाकर अली ...

शाहगंज में बारात पर हमला: बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, एक घायल

Image
शाहगंज में बारात पर हमला: बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, एक घायल Indian 24 Circle News जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ रोड पर गुरुवार की रात को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मैरिज हॉल में जा रही बारात पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना करीब रात 10:00 बजे की है, जब अक्खन सराय से आई बारात मैरिज हॉल की ओर बढ़ रही थी। बाराती खुशी-खुशी नाचते-गाते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी अचानक तीन बाइक सवार बदमाशों ने बारात में शामिल राम अवध राजभर को निशाना बनाकर गोली चला दी।  गोली सीधे राम अवध के पैर में लगी, जिसके बाद वह मौके पर ही गिर गए और दर्द से तड़पने लगे। गोली चलने की आवाज सुनते ही बारातियों में भगदड़ मच गई। हर कोई इधर-उधर भागने लगा, जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। आसपास की दुकानों ने भी सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत अपने शटर गिरा दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल राम अवध को शाहगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही ...

कार सवार बदमाशों ने युवक का अपहरण करके उतारा मौत के घाट

Image
कार सवार बदमाशों ने युवक का अपहरण करके मार डाला बेटे को बचाने के लिए मां दौड़ती रही बदमाशों के पीछे  Indian 24 Circle News जौनपुर। शुक्रवार को दिन दहाड़े कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण करके उसका खून कर दिया। सरेआम हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब बदमाशों ने युवक का अपहरण किया उसी समय उसकी मां अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ी लेकर तब तक बदमाश उसे लेकर फरार हो गये। यह युवक अपने माता पिता का एलौता पुत्र था।  मिली जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के ऊदपुर घाटमपुर गांव के निवासी अवनीश सिंह के पुत्र हर्षित सिंह का कार सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े अपहरण कर लिया बेटे द्वारा शोर मचाने पर उसकी मां योगिता सिंह दौड़ी लेकिन तक बदमाश उसे लेकर महराजगंज की तरफ भाग निकले। करीब एक घंटे बाद बदमाशों ने उसे मारपीटकर लहुलुहान करके सराय त्रिलोकी गांव के पास फेंककर फरार हो गये।  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की गं...

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

Image
युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर  Indian 24 Circle News जौनपुर: नगर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार मल्हनी पढ़ाव के पास बुधवार की रात एक युवक पर मनबढ़ दबंगों द्वारा चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना रात लगभग 8:40 बजे की है, जब मिन्हाल रजा नामक युवक पर अरकम, आबिद, ज़फर, और वाजिद नामक आरोपियों ने फोन कर बुलाकर हमला किया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल मिन्हाल रजा, पुत्र हसन रजा, ने बताया कि उसे सिपाह मोहल्ला निवासी अरकम, आबिद, पुरानी बाजार के ज़फर और मीरमस्त के वाजिद ने फोन कर के मल्हनी पढ़ाव बुलाया था। वहां पहुंचते ही आरोपियों ने अचानक चाकू से उस पर हमला कर दिया और घटना स्थल से फरार हो गए। हमले के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मिथलेश मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है। फिलहाल, युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और ...

इजरी गांव में जमीनी विवाद की शिकायत पर एसपी जौनपुर की कार्रवाई

Image
इजरी गांव में जमीनी विवाद की शिकायत पर एसपी जौनपुर की कार्रवाई Indian 24 Circle News जौनपुर, 15 नवंबर: जनपद जौनपुर के इजरी गांव में जमीनी विवाद की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बुधवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। शिकायतकर्ता राजमनी उपाध्याय द्वारा जनसुनवाई के दौरान की गई शिकायत पर उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को तुरंत निर्देश दिए कि मामले का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।  जानकारी के अनुसार, थाना जलालपुर के इजरी गांव निवासी राजमनी उपाध्याय ने जनसुनवाई में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। इसमें उन्होंने बताया कि उनके पट्टीदार अतुल उपाध्याय और लालमन उपाध्याय लगातार उनके साथ जमीनी विवाद के चलते मारपीट करते रहते हैं।  शिकायत के मद्देनजर एसपी जौनपुर ने प्रभारी निरीक्षक घनानंद तिवारी से पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की और बुधवार शाम को स्वयं इजरी गांव पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक तिवारी को निर्देश दिए कि मामले का निष्पक्ष रूप से जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और भविष्य ...

शीतला चौकियां धाम में 15 नवंबर को होगा भव्य देव दीपावली महोत्सव

Image
शीतला चौकियां धाम में 15 नवंबर को होगा भव्य देव दीपावली महोत्सव Indian 24 Circle News Jaunpur: शीतला चौकियां धाम में 15 नवंबर को भव्य देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मां शीतला मातारानी का दरबार और पवित्र कुंड 51 हजार दीपों और झालरों की रोशनी से जगमगाएगा। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे। बुधवार को झालर लाइट लगाने और मंच निर्माण का कार्य चलता रहा, वहीं तालाब की सफाई भी करवाई गई। मां श्री शीतला धाम कुण्ड कार्य समिति के बैनर तले यह आयोजन विगत वर्षों की तरह इस बार भी भव्य रूप में हो रहा है। 15 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर गोरखपुर सांसद और भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता रवि किशन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर श्री राम झांकी, शिव तांडव, कृष्ण-राधा झांकी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। नगरपालिका के कर्मचारी तालाब की सफाई और आसपास की रंगाई-पुताई के काम में पूरी तरह से जुटे हुए हैं, ताकि देव दीपावली के दिन भक्तों और पर्यटकों के लिए एक सुंदर और पवित्र वातावरण तैयार...

ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के हत्यारों के अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्यवाही, नोटिस चस्पा

Image
गौराबादशाहपुर (जौनपुर): ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के हत्यारों के अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्यवाही, नोटिस चस्पा Indian 24 Circle News  गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के निर्मम हत्या के मामले में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हत्या के आरोपियों द्वारा ग्रामसभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकान पर प्रशासन ने बेदखली का नोटिस चस्पा किया है।   30 अक्टूबर को 17 वर्षीय अनुराग यादव की जमीन विवाद के चलते पड़ोसियों ने तलवार से सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी थी। इस जघन्य घटना से पूरा क्षेत्र सदमे में था। जांच में सामने आया कि आरोपी लालता यादव ने ग्रामसभा की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिया था। प्रशासन की जांच में यह जमीन बंजर निकली, जिस पर बिना अनुमति कब्जा किया गया था।   बुधवार को तहसीलदार सदर कोर्ट से राजस्व टीम के केसी मौर्य और मनोज श्रीवास्तव कबीरुद्दीनपुर गांव पहुंचे और आरोपी के अवैध कब्जे वाले मकान पर बेदखली के दर्ज मुकदमे की नोटिस चस्पा की। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र ...

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने मुख्यमंत्री से की न्याय की गुहार, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

Image
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने मुख्यमंत्री से की न्याय की गुहार, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल Indian 24 Circle News जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव विनय कुमार जायसवाल ने एक ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से प्रदेश के पुलिस प्रशासन को अधिक सक्रिय और जवाबदेह बनाने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी (डीएम) के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में हाल ही में जौनपुर के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में हुई नृशंस हत्या का उल्लेख किया।  ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर को कबीरूद्दीनपुर गांव में 16 वर्षीय उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने एक पुराने भूमि विवाद को लेकर तलवार से उसका सिर काट दिया, जिससे पूरे गांव में खौफ और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है। मृतक के परिवार का आरोप है कि उन्होंने कई बार पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इसे नजरअंदाज किया और आरोपियों को खुली छूट दी। अनुराग की बहन ने पुलिस को आरोपियों द्वारा तमंचा लहराने का वीडियो भी सौंपा था, पर इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया...

चोर गिरफ्तार, मोबाइल बरामद: जौनपुर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई

Image
चोर गिरफ्तार, मोबाइल बरामद: जौनपुर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई Indian 24 Circle News जौनपुर संवाददाता   जौनपुर: सोमवार को जीआरपी पुलिस द्वारा जौनपुर जंक्शन पर की गई विशेष चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, जीआरपी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रवींद्र कुमार पटेल और उनकी टीम ने प्लेटफार्म नंबर 1 के उत्तरी छोर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान रात करीब 10:10 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को फूटओवरब्रिज के पास से पकड़ा गया।  पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रमजान गाजी पुत्र गुलाब रसूल गाजी उर्फ बबलू के रूप में की गई, जो कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले का निवासी है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक चोरी का वीवो नोट कंपनी का मोबाइल बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 15,000 रुपये है। थानाध्यक्ष वी. के सोनकर ने बताया कि अभियुक्त एक शातिर चोर है और उसकी गिरफ्तारी से ट्रेन में बढ़ती चोरी और तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है।  चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक रवींद्र कुमार पटे...

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारियों का हुआ तबादला

Image
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारियों का हुआ तबादला Indian 24 Circle News जौनपुर, 12 नवंबर: जिले में पुलिस महकमे में बीती रात बड़ा फेरबदल हुआ, जिसमें कई थाना प्रभारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया। एसएसपी/डीआईजी डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, केराकत थाना प्रभारी सतीश सिंह को स्थानांतरित करते हुए लाइन बाजार थाना का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही दूसरी सूची में इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह को कार्यवाहक थाना प्रभारी सरायख्वाजा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव को थाना कोतवाली के अंतर्गत सरायपोख्ता चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है और चौकी सरायपोख्ता प्रभारी उपनिरिक्षक फूलचंद पांडेय को थाना गौराबादशाहपुर व पुरानी बाज़ार चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को थाना बक्सा की कमान सौपी। इन तबादलों का उद्देश्य जिले की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करना है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस विभाग में यह बदलाव आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का मा...

देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह को लेकर बाजारों में रौनक

Image
देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह को लेकर बाजारों में रौनक Indian 24 Circle News जिले भर में देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह के पावन पर्व को लेकर बाजारों में विशेष रौनक देखी जा रही है। मंगलवार, 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालु इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना करते हुए देवों को योग निद्रा से जगाते हैं। इस एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों की भी शुरुआत हो जाती है, जिससे बाजारों में कपड़े, आभूषण, और पूजन सामग्री की जोरदार खरीदारी देखी जा रही है। बाजारों में गन्ना, कंदा और सिंघाड़ा जैसी परंपरागत चीजों की भी खूब बिक्री हो रही है। कोतवाली चौराहा, सब्जी मण्डी, ओलन्दगंज, और लाइन बाजार जैसे प्रमुख बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को रंग-बिरंगी लाइटों और सजावटी सामग्रियों से सजाया है। ग्राहक अपने घरों की सजावट और पूजन के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। देवउठनी एकादशी का धार्मिक महत्व हिन्दू धर्म के मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा के बाद देवउठनी एकादशी के...

यातायात माह के दौरान पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई, 1222 वाहनों का चालान

Image
यातायात माह के दौरान पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई, 1222 वाहनों का चालान Indian 24 Circle News जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात माह नवंबर 2024 के अंतर्गत शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी यातायात एवं नगर देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी. डी. शुक्ला, और शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटवाया गया, और उनके मालिकों को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 1222 वाहनों का चालान किया गया। अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही, हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग करने, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाने, हाई स्पीड से वाहन न चलाने, और वाहनों पर काली फिल्म न लगाने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि इन नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, और जागरूकता के माध्यम से इ...