शीतला चौकियां धाम में 15 नवंबर को होगा भव्य देव दीपावली महोत्सव
शीतला चौकियां धाम में 15 नवंबर को होगा भव्य देव दीपावली महोत्सव
Jaunpur: शीतला चौकियां धाम में 15 नवंबर को भव्य देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मां शीतला मातारानी का दरबार और पवित्र कुंड 51 हजार दीपों और झालरों की रोशनी से जगमगाएगा। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे। बुधवार को झालर लाइट लगाने और मंच निर्माण का कार्य चलता रहा, वहीं तालाब की सफाई भी करवाई गई।
मां श्री शीतला धाम कुण्ड कार्य समिति के बैनर तले यह आयोजन विगत वर्षों की तरह इस बार भी भव्य रूप में हो रहा है। 15 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर गोरखपुर सांसद और भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता रवि किशन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर श्री राम झांकी, शिव तांडव, कृष्ण-राधा झांकी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।
नगरपालिका के कर्मचारी तालाब की सफाई और आसपास की रंगाई-पुताई के काम में पूरी तरह से जुटे हुए हैं, ताकि देव दीपावली के दिन भक्तों और पर्यटकों के लिए एक सुंदर और पवित्र वातावरण तैयार हो सके।
Comments