*जौनपुर शिया विकास मंच जौनपुर कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य का हुआ स्वागत।*
शिया विकास मंच जौनपुर कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य का हुआ स्वागत। *फ़ाइल फोटो* शिया विकास मंच के जिला अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता, युवा नेता, अफरोज हुसैनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य का शिया समाज के प्रबुद्ध जानो एवं नेता गणों ने स्वागत किया एवं शिया समाज की राजनीतिक एवं सामाजिक समस्याओं से अवगत कराया श्री राकेश मौर्य ने अपने उद्बोधन में यह आश्वासन दिया कि समाज की समस्याओं का निराकरण करने का हर संभव प्रयास करूंगा एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को भी जौनपुर के शिया समाज के समस्याओं से अवगत कराऊंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता शायर ए अहलेबेत जनाब बुजुर्ग शहंशाह हुसैन ने किया और संचालन शोएब जैदी ने ,आभार वरिष्ठ नेता निहाल अहमद ने व्यक्त किया उक्त अवसर पर सर्वश्री,ए,एम, डेज़ी, नासिर राजा गुड्डू, अनवार आब्दी, जाकी हैदर, मोहम्मद अरशद, हैदर अली, अली हैदर, खुशनुड,नसीम मिर्जापुरी, रेहान आसिफ, हुसैन सचचू, मोहम्मद अली हैदर, अब्बास समर, बिलाल हसनैन, फैसल, मुंतज़िर,मुन्ना, सबीउल हसन इत्यादि लोग मौजूद थे शिया विकास मंच के जिला अध्यक्ष एव...