Posts

Showing posts with the label Cyber crime

जौनपुर थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता चोरी की मोटर साइकिल व एक अदद तमंचा 315 बोर,एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

Image
जौनपुर थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता चोरी की मोटर साइकिल व एक अदद तमंचा 315 बोर,एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। फ़ाइल फोटो जौनपुर कोतवाली  जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षेण एवं दिशा निर्देशन में 05 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर रसूलाबाद तिराहे से अभियुक्त शनि कुमार पुत्र शिव कुमार गौतम निवासी भंडारी थाना कोतवाली जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्ज़े से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद मोटरसाइकिल अपाचे up 65CL2931 बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-50/2024 धारा-411/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शनि कुमार पुत्र शिव कुमार गौतम निवासी भंडारी थाना कोतवाली जौनपुर के पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*सावधान! व्हाट्सएप पर DP बदलकर मांगें जा रहे हैं पैसे*

Image
*साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत डायल करें 1930 हेल्पलाइन नंबर, मिल सकता है आपको, आपका पूरा पैसा वापस* *इन दिनों* व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर ऑनलाइन तरीके से ठगी करने की कोशिश करने, रुपये मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। *ठग आपका व्हाट्सएप हैक कर* उसके बाद उसमें जुड़े *सभी लोगों के नंबर* और *आपके सभी फोटो निकालकर* व्हाट्सएप पर आपकी डीपी लगा कर आपके परिचितों और मित्रों से पैसे मांग रहे हैं। *सहारनपुर में पिछले 7 दिन में ऐसे ही 3-4 मामले हमारे सामने आ चुके हैं।* जिसमें व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर परिचितों और मित्रों से पैसे मांगे गए थे। #uppolice #jaunpurpolice #cybercrime