Posts

Showing posts with the label Pradesh news

पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों कों किया इधर-उधर।

Image
पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों कों किया इधर-उधर - जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने मुख्य रूप से बक्सा थाना प्रभारी रहे तेज बहादुर सिंह को थाना क्षेत्र में हो रही अन घटनाओं के साथ बारातियों के साथ हुई लूट की घटना के संज्ञान में आते ही थाना ना संभाल पाये जाने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रभाव से जिस स्थान से उन्हें यानी प्रभारी ए एच यू टी से बक्सा थाना प्रभारी बनाए गए थे उसी स्थान पर वापस बुला लिया। तथा निरी० उदय प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक तेजीबाजार से प्रभारी निरीक्षक बक्शा,उ. नि. विक्रम लक्ष्मण सिंह को थानाध्यक्ष रामपुर से थानाध्यक्ष तेजीबाजार तथा उ.नि. मनोज कुमार पाण्डेय प्र.चौकी टी.डी. कालेज का कद बढ़ाते हुए थाना रामपुर की कमान को सौंप दिया है।

*जौनपुर जनपद के लपरी गांव में सीएचसी पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन भी लहराता दिखा रहा राष्ट्रीय ध्वज*

Image
 *जौनपुर जनपद के लपरी गांव में सीएचसी पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन भी लहराता दिखा रहा राष्ट्रीय ध्वज* *शासन की गाइड लाइन की धज्जिया उड़ता दिखा लपरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी।* ज्ञात हो की देश के झंडे को लेकर शासन द्वारा गाइड लाइन है की 15 अगस्त व 26 जनवरी को झंडा रोहण के बाद सूर्य अस्त से पहले सलामी देकर उतारा जाएं, ऐसी एक घटना लपरी सीएचसी की प्रकाश में आई जो 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सूर्य अस्त के बाद भी नहीं उतारा गया और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया जब इस सम्बन्ध में सीएचसी ( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ) पर तैनात कर्मचारी सीएचओ साक्षी राय से वर्जन मांगा गया तो उन्होंने बताया की मै सिर्फ 4 बजे तक ही रहती हूं सीएचसी पर और झंडा रोहण के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मै ड्यूटी से घर जा चुकी थीं इस सम्बन्ध में एएनएम नन्दनी सोनकर से बात करये जो सीएचसी पर कार्यरत है पत्रकार द्वारा जब नन्दनी सोनकर से इस विषय पर बात किया गया तों उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रीय ध्वज की गाइड लाइन नहीं मालूम और मै पहली बार ग्यारह सालो में राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। अब सवा...