पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों कों किया इधर-उधर।

पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों कों किया इधर-उधर -


जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने मुख्य रूप से बक्सा थाना प्रभारी रहे तेज बहादुर सिंह को थाना क्षेत्र में हो रही अन घटनाओं के साथ बारातियों के साथ हुई लूट की घटना के संज्ञान में आते ही थाना ना संभाल पाये जाने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रभाव से जिस स्थान से उन्हें यानी प्रभारी ए एच यू टी से बक्सा थाना प्रभारी बनाए गए थे उसी स्थान पर वापस बुला लिया। तथा निरी० उदय प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक तेजीबाजार से प्रभारी निरीक्षक बक्शा,उ. नि. विक्रम लक्ष्मण सिंह को थानाध्यक्ष रामपुर से थानाध्यक्ष तेजीबाजार तथा उ.नि. मनोज कुमार पाण्डेय प्र.चौकी टी.डी. कालेज का कद बढ़ाते हुए थाना रामपुर की कमान को सौंप दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?