पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावर फरार
पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावर फरार
खेतासराय (जौनपुर) – शुक्रवार की देर शाम को खेतासराय के पास गोरारी गांव में अज्ञात हमलावरों ने पूर्व विधायक के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर पहले से ही घात लगाए हुए थे और रेलवे क्रॉसिंग के पास वारदात को अंजाम दिया।
पराकमाल गांव निवासी खुर्शीद अनवर खान, जो पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि हैं, अपने मित्र मुकेश पांडेय के साथ बाइक पर जा रहे थे। जैसे ही वे गोरारी गांव पहुंचे, हमलावरों ने बाइक से पीछा कर लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में खुर्शीद के हाथ और पैर गंभीर रूप से टूट गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल खुर्शीद को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस टीम इस हमले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पूर्व विधायक पर लगाए गंभीर आरोप...
घायल खुर्शीद अनवर खान ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि उन पर यह जानलेवा हमला पूर्व विधायक नदीम जावेद के इशारे पर उनके गुर्गों द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं, जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा से की थी। इस मामले में पुलिस जांच भी कर रही थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण इस हमले को अंजाम दिया गया।
खुर्शीद की पत्नी ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पति को लगातार धमकियां मिल रही थीं, लेकिन पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया, जिससे बदमाशों को हमला करने का मौका मिल गया।
Comments