युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
जौनपुर: नगर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार मल्हनी पढ़ाव के पास बुधवार की रात एक युवक पर मनबढ़ दबंगों द्वारा चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना रात लगभग 8:40 बजे की है, जब मिन्हाल रजा नामक युवक पर अरकम, आबिद, ज़फर, और वाजिद नामक आरोपियों ने फोन कर बुलाकर हमला किया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायल मिन्हाल रजा, पुत्र हसन रजा, ने बताया कि उसे सिपाह मोहल्ला निवासी अरकम, आबिद, पुरानी बाजार के ज़फर और मीरमस्त के वाजिद ने फोन कर के मल्हनी पढ़ाव बुलाया था। वहां पहुंचते ही आरोपियों ने अचानक चाकू से उस पर हमला कर दिया और घटना स्थल से फरार हो गए। हमले के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मिथलेश मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है। फिलहाल, युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
वहीं पुलिस ने घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गए।
Comments