भैंस-बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी से मिले 8000 रुपये बरामद

भैंस-बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी से मिले 8000 रुपये बरामद

Indian 24 Circle News


जौनपुर। थाना लाइनबाजार पुलिस ने भैंस-बकरी चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की रकम 8000 रुपये बरामद की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना लाइनबाजार की पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।

मुखबिर की सूचना पर, पुलिस ने कलीचाबाद सकरी पुलिया लखनऊ रोड के पास से दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपियों ने भैंस-बकरी चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम एहतेशाम पुत्र अजिउल्ला और मोहम्मद परवेज उर्फ सिब्बू पुत्र इसरार आलम हैं, दोनों जौनपुर के पुरानी बाजार इलाके के निवासी हैं।

एहतेशाम की तलाशी के दौरान उसके पास से 1500 रुपये बरामद हुए, जबकि परवेज उर्फ सिब्बू के पास से 6500 रुपये मिले, जो उन्होंने चोरी की गई भैंस और बकरी के हिस्से से प्राप्त किए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ पहले भी कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें भैंस-बकरी चोरी के अन्य मामले भी शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

1. एहतेशाम पर थाना लाइनबाजार में पहले से दो मामले दर्ज हैं।
2. मोहम्मद परवेज उर्फ सिब्बू पर तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें एक मामला थाना जफराबाद में भी दर्ज है।

पुलिस टीम ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद