संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

Indian 24 Circle News


जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के एक बगीचे में 32 वर्षीय धर्मेंद्र यादव का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद जफराबाद थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

धर्मेंद्र यादव, जो मोहिद्दीनपुर गांव का निवासी था, बुधवार सुबह अपने घर से थोड़ी दूरी पर स्थित बगीचे में आम के पेड़ से लटका पाया गया। यह घटना तब सामने आई जब गांव के एक व्यक्ति शौच के लिए जा रहा था और उसने पेड़ से लटकता शव देखा। उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया।

मृतक की शादी 2018 में मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में हुई थी, और उनके पांच साल का एक बेटा भी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

फिलहाल, इस घटना से गांव में मातम का माहौल है, और लोग घटना के कारणों को लेकर असमंजस में हैं। पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?