Posts

Showing posts with the label Utter pradesh

चकबंदी विभाग में फिर भ्रष्टाचार का बोलबाला, हिंदुस्तान मानवाधिकार संगठन प्रभारी की शिकायत

Image
चकबंदी विभाग में फिर भ्रष्टाचार का बोलबाला, हिंदुस्तान मानवाधिकार संगठन प्रभारी की शिकायत  जौनपुर, 14 अक्टूबर : चकबंदी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायतें एक बार फिर सामने आ रही हैं। हिंदुस्तान मानवाधिकार संगठन के उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन ने प्रदेश के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर चकबंदी कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार, लूट और किसानों के शोषण पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चकबंदी आयुक्त, और जिलाधिकारी जौनपुर से इस संबंध में हस्तक्षेप करने की अपील की है। कुछ समय पहले भी ऐसी ही शिकायतों के चलते जिलाधिकारी ने चकबंदी कार्य को रोककर संबंधित स्टाफ को हटाने का आदेश दिया था। हालांकि, चकबंदी कार्य दोबारा शुरू होते ही भ्रष्टाचार और किसानों के शोषण का सिलसिला फिर से जारी हो गया है। वकार हुसैन ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश सरकार के सख्त प्रयासों के बावजूद चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पाई है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने दलालों और बिचौलियों के माध्यम से रिश्वत लेने के नए तरीके अपना लिए हैं, जिससे सीधे तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई करना...