राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग

Indian 24 Circle News ( जिला संवादाता : इमरान अब्बास ✍️✍️ ) 


जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर डॉक्टर आसाराम ने एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति और अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रोफेसर आसाराम ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से दो बार लखनऊ में मिलकर इन मामलों की जांच के लिए आवेदन किया था। सतर्कता आयोग द्वारा इन मामलों की जांच शुरू की गई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। 


प्रोफेसर आसाराम ने मांग की है कि जांच पूरी कराकर जल्द से जल्द राज्य मंत्री पर उचित कार्रवाई की जाए ताकि सरकार पर जनता का विश्वास बना रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि गिरीश चंद्र यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कानूनी आय से कई गुना अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की है। 

इसके साथ ही, प्रोफेसर आसाराम ने यह भी दावा किया कि राज्य मंत्री ने करीब 50 अधिकारियों और कर्मचारियों पर फोन के माध्यम से दबाव बनाया है। उन्होंने कहा कि उनके पास इसका प्रमाण है और इसे सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) के माध्यम से सत्यापित किया जा सकता है। 


Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत