*जौनपुर जनपद के लपरी गांव में सीएचसी पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन भी लहराता दिखा रहा राष्ट्रीय ध्वज*

 *जौनपुर जनपद के लपरी गांव में सीएचसी पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन भी लहराता दिखा रहा राष्ट्रीय ध्वज*

*शासन की गाइड लाइन की धज्जिया उड़ता दिखा लपरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी।*



ज्ञात हो की देश के झंडे को लेकर शासन द्वारा गाइड लाइन है की 15 अगस्त व 26 जनवरी को झंडा रोहण के बाद सूर्य अस्त से पहले सलामी देकर उतारा जाएं, ऐसी एक घटना लपरी सीएचसी की प्रकाश में आई जो 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सूर्य अस्त के बाद भी नहीं उतारा गया और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया जब इस सम्बन्ध में सीएचसी ( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ) पर तैनात कर्मचारी सीएचओ साक्षी राय से वर्जन मांगा गया तो उन्होंने बताया की मै सिर्फ 4 बजे तक ही रहती हूं सीएचसी पर और झंडा रोहण के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मै ड्यूटी से घर जा चुकी थीं इस सम्बन्ध में एएनएम नन्दनी सोनकर से बात करये जो सीएचसी पर कार्यरत है

पत्रकार द्वारा जब नन्दनी सोनकर से इस विषय पर बात किया गया तों उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रीय ध्वज की गाइड लाइन नहीं मालूम और मै पहली बार ग्यारह सालो में राष्ट्रीय ध्वज फहराया है।

अब सवाल इस बात का है की क्या राष्ट्रीय ध्वज का अपमान सरकारी कर्मचारी द्वारा ही क्यों प्रकाश में आता क्या देश के प्रति इनको नहीं ट्रेनिंग दी जाती जो अपने में बड़ा विषय बना हुआ है।

अब जौनपुर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ऐसे कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही करें ये लोगो में चर्चा बनी हुई है क्या राष्ट्रीय ध्वज अपमान पे जो शासन की गाइड लाइन है और ipc धारा है ऐसे कर्मचारी पर लागू होगी अपने में एक बड़ा सवाल है।

#dmjaunpur #uppolice #jaunpurpolice #cmyogi #cmojaunpur

Comments

Popular posts from this blog

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News