कोतवाली पुलिस नें धारा 304/317(2) बीएनएस के तहत सोने की चैन के साथ दो महिलाओ को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस नें धारा 304/317(2) बीएनएस के तहत सोने की चैन के साथ दो महिलाओ को किया गिरफ्तार
जौनपुर, 19 नवंबर 2024 – थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए धारा 304/317(2) बीएनएस के तहत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस ने अभियुक्ताओं को पालिटेक्निक चौराहा, जौनपुर से 18 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारियां थाना कोतवाली पर दर्ज मुकदमा संख्या 470/24 के तहत की गईं। गिरफ्तार अभियुक्ताओं की पहचान उर्मिला उर्फ मीरा, पत्नी पोतन हरिजन, और मीना, पत्नी लल्ली हरिजन, निवासी नरौली, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।
अपराध का विवरण और बरामदगी...
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्ताओं का आपराधिक इतिहास पहले से ही दर्ज है। इन पर विभिन्न धाराओं के तहत कई मुकदमे चल रहे हैं। अभियुक्ताओं के पास से एक सोने की चैन, 2000 रुपये नकद (उर्मिला के पास से) और 1500 रुपये नकद (मीना के पास से) बरामद किए गए हैं।
![]() |
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्ताओं को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई....
इस सफल गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक महमूद आलम अंसारी, महिला उपनिरीक्षक आरती सिंह, हेड कांस्टेबल सरोजा देवी, महिला कांस्टेबल अर्चना मौर्या और कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश मौर्या का विशेष योगदान रहा। पुलिस टीम की इस तत्परता से अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है।
Comments