ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के हत्यारों के अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्यवाही, नोटिस चस्पा

गौराबादशाहपुर (जौनपुर): ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के हत्यारों के अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्यवाही, नोटिस चस्पा

Indian 24 Circle News 


गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के निर्मम हत्या के मामले में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हत्या के आरोपियों द्वारा ग्रामसभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकान पर प्रशासन ने बेदखली का नोटिस चस्पा किया है।  


30 अक्टूबर को 17 वर्षीय अनुराग यादव की जमीन विवाद के चलते पड़ोसियों ने तलवार से सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी थी। इस जघन्य घटना से पूरा क्षेत्र सदमे में था। जांच में सामने आया कि आरोपी लालता यादव ने ग्रामसभा की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिया था। प्रशासन की जांच में यह जमीन बंजर निकली, जिस पर बिना अनुमति कब्जा किया गया था।  

बुधवार को तहसीलदार सदर कोर्ट से राजस्व टीम के केसी मौर्य और मनोज श्रीवास्तव कबीरुद्दीनपुर गांव पहुंचे और आरोपी के अवैध कब्जे वाले मकान पर बेदखली के दर्ज मुकदमे की नोटिस चस्पा की। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव और लगभग 30 ग्रामीणों की मौजूदगी में नोटिस लगाई गई।  


इस कार्यवाही के बाद अनुराग यादव के परिजनों और गांव के लोगों में उम्मीद जागी है कि आरोपी के अवैध मकान पर जल्द ही ठोस कार्यवाही होगी। साथ ही, प्रशासन ने आरोपी पर अर्थदंड भी लगाया है। यह कदम न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की आस और मजबूत हुई है।


Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग