कार सवार बदमाशों ने युवक का अपहरण करके उतारा मौत के घाट

कार सवार बदमाशों ने युवक का अपहरण करके मार डाला

बेटे को बचाने के लिए मां दौड़ती रही बदमाशों के पीछे 

Indian 24 Circle News


जौनपुर। शुक्रवार को दिन दहाड़े कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण करके उसका खून कर दिया। सरेआम हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब बदमाशों ने युवक का अपहरण किया उसी समय उसकी मां अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ी लेकर तब तक बदमाश उसे लेकर फरार हो गये। यह युवक अपने माता पिता का एलौता पुत्र था। 

मिली जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के ऊदपुर घाटमपुर गांव के निवासी अवनीश सिंह के पुत्र हर्षित सिंह का कार सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े अपहरण कर लिया बेटे द्वारा शोर मचाने पर उसकी मां योगिता सिंह दौड़ी लेकिन तक बदमाश उसे लेकर महराजगंज की तरफ भाग निकले। करीब एक घंटे बाद बदमाशों ने उसे मारपीटकर लहुलुहान करके सराय त्रिलोकी गांव के पास फेंककर फरार हो गये। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद