चोर गिरफ्तार, मोबाइल बरामद: जौनपुर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई

चोर गिरफ्तार, मोबाइल बरामद: जौनपुर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई

Indian 24 Circle News
जौनपुर संवाददाता
 

जौनपुर: सोमवार को जीआरपी पुलिस द्वारा जौनपुर जंक्शन पर की गई विशेष चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, जीआरपी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रवींद्र कुमार पटेल और उनकी टीम ने प्लेटफार्म नंबर 1 के उत्तरी छोर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान रात करीब 10:10 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को फूटओवरब्रिज के पास से पकड़ा गया। 

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रमजान गाजी पुत्र गुलाब रसूल गाजी उर्फ बबलू के रूप में की गई, जो कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले का निवासी है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक चोरी का वीवो नोट कंपनी का मोबाइल बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 15,000 रुपये है।

थानाध्यक्ष वी. के सोनकर ने बताया कि अभियुक्त एक शातिर चोर है और उसकी गिरफ्तारी से ट्रेन में बढ़ती चोरी और तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है। 
चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक रवींद्र कुमार पटेल, हेड कांस्टेबल अजय कुमार दूबे, और हेड कांस्टेबल राजकुमार सिंह की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की सघन चेकिंग आगे भी जारी रहेगी, जिससे रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की स्थिति को और मजबूत किया जा सके। 


Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद