इजरी गांव में जमीनी विवाद की शिकायत पर एसपी जौनपुर की कार्रवाई
इजरी गांव में जमीनी विवाद की शिकायत पर एसपी जौनपुर की कार्रवाई
जौनपुर, 15 नवंबर: जनपद जौनपुर के इजरी गांव में जमीनी विवाद की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बुधवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। शिकायतकर्ता राजमनी उपाध्याय द्वारा जनसुनवाई के दौरान की गई शिकायत पर उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को तुरंत निर्देश दिए कि मामले का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।
जानकारी के अनुसार, थाना जलालपुर के इजरी गांव निवासी राजमनी उपाध्याय ने जनसुनवाई में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। इसमें उन्होंने बताया कि उनके पट्टीदार अतुल उपाध्याय और लालमन उपाध्याय लगातार उनके साथ जमीनी विवाद के चलते मारपीट करते रहते हैं।
शिकायत के मद्देनजर एसपी जौनपुर ने प्रभारी निरीक्षक घनानंद तिवारी से पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की और बुधवार शाम को स्वयं इजरी गांव पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक तिवारी को निर्देश दिए कि मामले का निष्पक्ष रूप से जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे।
एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा की इस त्वरित कार्रवाई से गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश गया है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
Comments