शाहगंज में बारात पर हमला: बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, एक घायल

शाहगंज में बारात पर हमला: बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, एक घायल

Indian 24 Circle News


जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ रोड पर गुरुवार की रात को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मैरिज हॉल में जा रही बारात पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना करीब रात 10:00 बजे की है, जब अक्खन सराय से आई बारात मैरिज हॉल की ओर बढ़ रही थी। बाराती खुशी-खुशी नाचते-गाते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी अचानक तीन बाइक सवार बदमाशों ने बारात में शामिल राम अवध राजभर को निशाना बनाकर गोली चला दी। 

गोली सीधे राम अवध के पैर में लगी, जिसके बाद वह मौके पर ही गिर गए और दर्द से तड़पने लगे। गोली चलने की आवाज सुनते ही बारातियों में भगदड़ मच गई। हर कोई इधर-उधर भागने लगा, जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। आसपास की दुकानों ने भी सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत अपने शटर गिरा दिए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल राम अवध को शाहगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

शहर में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन इस वारदात ने जिले में बढ़ते अपराधों पर एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद