पत्रकार/पूर्व विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर पर जानलेवा हमला, तीन हमलावर गिरफ्तार
खेतासराय, जौनपुर: स्थानीय क्षेत्र के पाराकमाल निवासी और पत्रकार/पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि रहे खुर्शीद अनवर खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपितों को विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।
घटना 22 नवंबर की है, जब खुर्शीद अनवर खान अपने एक मित्र के साथ बाइक से जौनपुर के लिए निकले थे। गोरारी रेलवे क्रॉसिंग के पास पांच की संख्या में हमलावरों ने उनकी बाइक को रोका और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा कि उनके हाथ-पैर तोड़ दिए और उन्हें मरणासन्न हालत में नाले में फेंककर फरार हो गए थे।
इस घटना के बाद, पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को आजाद नहर पुलिया के पास से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में अंकित मौर्य (निवासी गोपालापुर, थाना कोतवाली, जौनपुर), दीपक जायसवाल (निवासी शकरमंडी, थाना कोतवाली, जौनपुर), और अंकुल मौर्य (निवासी पदुमपुर, थाना सराय ख्वाजा, जौनपुर) शामिल हैं।
गिरफ्तारी की कार्रवाई में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, मो. तारीक, संजय पांडे, और मनीष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब इस मामले की तहकीकात में जुटी है और अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है।
Comments