किशोर ने लड़की को बचाने के चक्कर में ट्रेन से टकराकर दी जान

किशोर ने लड़की को बचाने के चक्कर में ट्रेन से टकराकर दी जान

Indian 24 Circle News
 
जौनपुर, 25 नवम्बर 2024 


गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में एक युवक ने लड़की की जान बचाने के प्रयास में अपनी जान गवां दी। यह घटना रविवार की शाम लगभग चार बजे उस समय हुई जब 14 वर्षीय अंशिका, जो सिर पर पुआल लादकर रेलवे लाइन से जा रही थी, ट्रेन के इंजन के नजदीक पहुँच गई। तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन का इंजन अंशिका को दिखा नहीं, और वह उसकी चपेट में आने वाली थी। 

तभी पास में मौजूद 16 वर्षीय किशन गौतम ने तुरंत उस पर दौड़कर अंशिका को तेज धक्का देकर दूसरी ओर धकेल दिया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि, इस प्रयास में किशन खुद ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशन की मौत से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़के ने अपनी जान देकर लड़की की जान बचाई। 

पुलिस ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद