गौराबादशाहपुर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी मोहम्मद उमर गिरफ्तार

गौराबादशाहपुर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी मोहम्मद उमर गिरफ्तार

Indian 24 Circle News


जौनपुर: थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। सोमवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी मोहम्मद उमर उर्फ उमर खान को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में मोहम्मद उमर घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना के अनुसार, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी केराकत के मार्गदर्शन में थाना गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष फूलचंद पाण्डेय और चौकी प्रभारी रवि प्रकाश अपनी टीम के साथ विथर मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आजमगढ़ से जौनपुर की ओर आ रहे हैं, जो नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लिलहा मोड़ पर घेराबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद, आजमगढ़ की ओर से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान मोटरसाइकिल फिसल गई और एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस के घेरे में आ गया। 

पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन बदमाश मोहम्मद उमर ने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली उमर के पैर में लगी और वह घायल हो गया। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद हुआ।

घायल बदमाश को तुरंत सीएचसी चोरसंड भेजा गया, जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस इस मामले में फरार बदमाश की तलाश कर रही है और नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास और बढ़ा है।



Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद