रायबरेली की बेटी शोभा ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर रचा इतिहास

रायबरेली की बेटी शोभा ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर रचा इतिहास

Indian 24 Circle News


रायबरेली जनपद के लिए आज का दिन गर्व और प्रेरणा का है। टीवी के सबसे लोकप्रिय शो "कौन बनेगा करोड़पति" (केबीसी) में रायबरेली निवासी शोभा ने अपनी मेहनत और लगन से हॉट सीट पर जगह बना ली है। शोभा वर्तमान में प्रयागराज जनपद में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं और उन्होंने अपनी प्रतिभा व आत्मविश्वास से जिले का नाम रोशन किया है।  

शोभा के इस सफर ने साबित कर दिया है कि छोटे से शहर से निकलकर बड़े मंच तक पहुंचना संभव है, बशर्ते आपके भीतर कुछ करने का जुनून और सच्ची लगन हो। इससे पहले भी, 2014 में शोभा ने "कौन बनेगा करोड़पति" के फाइनल राउंड तक का सफर तय किया था, लेकिन उस वक्त दुर्भाग्यवश वह हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाईं। हालांकि, इस बार उन्होंने अपनी उस अधूरी ख्वाहिश को पूरा किया और जिले के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गईं।  


शोभा के इस उपलब्धि पर रायबरेली के हर नागरिक के चेहरे पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा है। उनके परिवार और शुभचिंतक भी इस पल को बेहद खास मान रहे हैं। हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है कि वे शो में पूरे आत्मविश्वास के साथ सभी सवालों के सही जवाब देकर बड़ी रकम जीतें और अपने सपनों को साकार करें।  

शोभा की इस कामयाबी ने साबित कर दिया है कि मेहनत और संघर्ष का रास्ता कभी खाली नहीं जाता। उन्होंने हर कदम पर अपनी दृढ़ता और मेहनत से खुद को साबित किया है। रायबरेली के लोगों का मानना है कि उनकी इस सफलता से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी कि बड़े सपने देखो और उन्हें पूरा करने की हिम्मत करो।  

शाम का इंतजार सभी को बेसब्री से है, जब शोभा "कौन बनेगा करोड़पति" की हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देंगी। यह पल रायबरेली और पूरे उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगा।  
 

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद