रिश्वत की शिकायत करने पहुंचे उपभोक्ता की विद्युत कर्मचारियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

रिश्वत की शिकायत करने पहुंचे उपभोक्ता की विद्युत कर्मचारियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

Indian 24 Circle News


जौनपुर। जलालपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एक कर्मचारी संतोष यादव उर्फ पप्पू द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि संतोष यादव ने एक उपभोक्ता से विद्युत कनेक्शन जोड़ने के लिए एक हजार रुपए की मांग की थी। जब उपभोक्ता ने इस रिश्वत की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही, तो संतोष यादव और उसके दो साथियों ने उपभोक्ता के साथ मारपीट की और उसके जेब से 2800 रुपए जबरन निकाल लिए।

मारपीट का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।

मामला तब शुरू हुआ जब विद्युत विभाग की एक टीम जलालपुर कस्बे में चेकिंग अभियान के तहत पहुंची थी। पीड़ित का विद्युत कनेक्शन गलती से काट दिया गया, जबकि उसने पहले ही अपना विद्युत बिल जमा कर दिया था। जब पीड़ित ने अधिकारियों को यह जानकारी दी, तो एक अधिकारी ने संतोष यादव से उपभोक्ता का कनेक्शन फिर से जोड़ने को कहा। लेकिन संतोष यादव ने गलती से किसी और का कनेक्शन जोड़ दिया। 

जब पीड़ित अपना सही कनेक्शन जुड़वाने के लिए उपकेंद्र पहुंचा, तो संतोष यादव ने उससे एक हजार रुपये की मांग की। उपभोक्ता ने रिश्वत देने से मना किया और इसकी शिकायत करने की धमकी दी, जिससे संतोष यादव भड़क गया। इसके बाद उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उपभोक्ता के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। 

पीड़ित का कहना है कि इस मारपीट के दौरान उसके जेब से 2800 रुपये भी निकाल लिए गए। इस घटना के बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

इस घटना से जलालपुर कस्बे में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के रवैये पर सवाल खड़े हो गए हैं और लोग विभागीय कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद