जौनपुर में यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान: 1338 वाहनों का चालान
जौनपुर में यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान: 1338 वाहनों का चालान
जौनपुर, 23 नवम्बर 2024: यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान जौनपुर पुलिस ने बड़े पैमाने पर जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा दीलीप कुमार सिंह, निरीक्षक यातायात सैयद हुसैन मुन्तजर और उप निरीक्षक यातायात सुनील तिवारी ने मिलकर इस अभियान का नेतृत्व किया।
आज माँ दुर्गा जी इण्टर कॉलेज, सिद्दीकपुर में 400 बच्चों के बीच यातायात जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता शामिल थी। बच्चों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई और साइबर सेल के आरक्षी संग्राम यादव ने उन्हें साइबर अपराध और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही, महिला आरक्षी शालिनी त्रिपाठी ने मिशन नारी शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण पर बच्चों को जागरूक किया।
शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। 1338 वाहनों का चालान किया गया, जिसमें से 1120 चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के थे। इसके अलावा, 46 लोग बिना सीट बेल्ट, 31 लोग तीन सवारी, और 13 लोग मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाते पाए गए। अन्य उल्लंघनों में ओवर स्पीड, खराब नंबर प्लेट, और काली फिल्म का प्रयोग भी शामिल था।
अभियान के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया गया।
Comments