महादेव सेना द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण के साथ यातायात सप्ताह का समापन

महादेव सेना द्वारा निःशुल्क हेलमेट वितरण के साथ यातायात सप्ताह का समापन

Indian 24 Circle News


जौनपुर: यातायात सप्ताह के अंतिम दिन महादेव सेना द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आम जनता के जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया। यह आयोजन बाबा केरारवीर मंदिर के पास सद्भावना सेतु पर संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महादेव सेना के अध्यक्ष बिमल सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सिटी जौनपुर अरविंद कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि सीओ देवेश सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर जी. डी. शुक्ला और नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह उपस्थित रहे। 


सभी अतिथियों ने आम जनता को सड़क सुरक्षा के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया और उन्हें हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में समझाया। हेलमेट वितरण के दौरान, सैकड़ों ऐसे पुरुष और महिलाएं शामिल थे जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे। अतिथियों ने इन्हें हेलमेट पहनाते हुए *"पहले हेलमेट, फिर चाभी"* का संदेश दिया और आगे से बिना हेलमेट वाहन न चलाने की अपील की। 


महादेव सेना के सचिव मनीष सेठ ने इस अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों, मीडिया कर्मियों और कार्यक्रम से जुड़े अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्यक्रम संयोजक प्रशांत मिश्र, महादेव सेना के जिलाध्यक्ष हरेराम केसरवानी, सचिव मनोज सोनी कोमल, कोषाध्यक्ष सुमित साहू गोलू, संस्थापक सदस्य विष्णु ठठेरा, शशांक श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सोनकर, सह कोषाध्यक्ष किशन साहू, व्यवस्था प्रमुख अनिल सोनी, नगर अध्यक्ष उत्तरी सुनील मोदनवाल और उपाध्यक्ष मोहन सोनी मौजूद रहे। 

इसके अलावा मंदिर के पुजारी अभिषेक गोस्वामी, सूरज गोस्वामी, विवेक मौर्या, रामसकल मौर्या, मनीष राय, बृजेश निषाद पोलू और अभिनेता व फिल्म निर्माता स्वराम शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। 


कार्यक्रम के अंत में महादेव सेना के अध्यक्ष बिमल सिंह ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए यातायात सप्ताह के समापन की घोषणा की।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद