पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारियों का हुआ तबादला

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारियों का हुआ तबादला

Indian 24 Circle News


जौनपुर, 12 नवंबर: जिले में पुलिस महकमे में बीती रात बड़ा फेरबदल हुआ, जिसमें कई थाना प्रभारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया। एसएसपी/डीआईजी डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, केराकत थाना प्रभारी सतीश सिंह को स्थानांतरित करते हुए लाइन बाजार थाना का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही दूसरी सूची में इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह को कार्यवाहक थाना प्रभारी सरायख्वाजा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा, उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव को थाना कोतवाली के अंतर्गत सरायपोख्ता चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है और चौकी सरायपोख्ता प्रभारी उपनिरिक्षक फूलचंद पांडेय को थाना गौराबादशाहपुर व पुरानी बाज़ार चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को थाना बक्सा की कमान सौपी। इन तबादलों का उद्देश्य जिले की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करना है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस विभाग में यह बदलाव आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इन बदलावों से जन सुरक्षा में सुधार होगा और अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।


Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद