राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने मुख्यमंत्री से की न्याय की गुहार, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने मुख्यमंत्री से की न्याय की गुहार, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव विनय कुमार जायसवाल ने एक ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से प्रदेश के पुलिस प्रशासन को अधिक सक्रिय और जवाबदेह बनाने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी (डीएम) के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में हाल ही में जौनपुर के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में हुई नृशंस हत्या का उल्लेख किया।
ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर को कबीरूद्दीनपुर गांव में 16 वर्षीय उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने एक पुराने भूमि विवाद को लेकर तलवार से उसका सिर काट दिया, जिससे पूरे गांव में खौफ और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है। मृतक के परिवार का आरोप है कि उन्होंने कई बार पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इसे नजरअंदाज किया और आरोपियों को खुली छूट दी। अनुराग की बहन ने पुलिस को आरोपियों द्वारा तमंचा लहराने का वीडियो भी सौंपा था, पर इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
विनय कुमार जायसवाल ने मुख्यमंत्री से अपील की कि प्रदेश के डीएम, एसपी, एसडीएम और पुलिस थानों में जब कोई फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे, तो उसकी समस्या का त्वरित समाधान हो। इससे न केवल प्रशासन में जनता का विश्वास बना रहेगा, बल्कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति भी रोकी जा सकेगी।
इस ज्ञापन में मनीष सिंह, मोतीलाल सोनी, विजय नाथ पांडे, अंकित मौर्य, चंद्रेश जायसवाल, अनिल वर्मा, आशीष साहू, संतोष शर्मा, गौरव सिंह, राजेश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।
यह मामला प्रदेश में कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने इसे बेहद गंभीर मुद्दा बताते हुए मुख्यमंत्री से कड़े कदम उठाने की मांग की है।
Comments