यातायात माह के दौरान पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई, 1222 वाहनों का चालान

यातायात माह के दौरान पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई, 1222 वाहनों का चालान

Indian 24 Circle News


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात माह नवंबर 2024 के अंतर्गत शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी यातायात एवं नगर देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी. डी. शुक्ला, और शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटवाया गया, और उनके मालिकों को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 1222 वाहनों का चालान किया गया।

अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही, हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग करने, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाने, हाई स्पीड से वाहन न चलाने, और वाहनों पर काली फिल्म न लगाने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि इन नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, और जागरूकता के माध्यम से इन्हें कम किया जा सकता है।

अभियान के दौरान जिन वाहनों पर काली फिल्म लगी थी, उन्हें मौके पर ही हटवाया गया। यातायात विभाग ने इस विशेष अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त प्रवर्तन कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस द्वारा की जा रही इस पहल से आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद