मल्हनी चौक पर विद्युत विभाग के जेई पर हमला, स्थानीय लोगों ने की पिटाई

मल्हनी चौक पर विद्युत विभाग के जेई पर हमला, स्थानीय लोगों ने की पिटाई

Indian 24 Circle News


जौनपुर : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी चौक में शुक्रवार को एक गंभीर घटना सामने आई, जब विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (जेई) सैयद गुलाम अब्बास पर बाजार के लोगों ने हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब जेई बकाया बिजली बिल की वसूली और बिजली चोरी की जांच के लिए बाजार पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग द्वारा लगातार बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जेई सैयद गुलाम अब्बास बाजार में पहुंचे। वहां उनकी स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों से कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। स्थानीय लोगों ने जेई पर हमला कर दिया और उनकी जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से जेई की जान बचाई। घटना के बाद, जेई को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

इस घटना के बाद, सरायख्वाजा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना से बाजार क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद