यातायात माह के तहत 1479 वाहनों का चालान, बच्चों के बीच जागरूकता अभियान

यातायात माह के तहत 1479 वाहनों का चालान, बच्चों के बीच जागरूकता अभियान

Indian 24 Circle News


जौनपुर, 16 नवंबर 2024: पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में "यातायात माह नवम्बर 2024" के तहत आज शहर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान रजा डीएम सिया इंटर कॉलेज, जौनपुर में 300 छात्रों के बीच यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रैली, क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला एवं नुक्कड़ नाटक जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों को यातायात नियमों की शपथ भी दिलाई गई।

साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर आमजन को यातायात नियमों के पालन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस ने सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटवाते हुए उनके मालिकों को चेतावनी दी और नियमानुसार कार्रवाई की। लाउडस्पीकर के माध्यम से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाने, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाने, और हाई स्पीड से वाहन न चलाने की अपील की गई। अभियान के दौरान काली फिल्म लगे वाहनों से काली फिल्म उतरवाई गई और सख्त प्रवर्तन के तहत कुल 1479 वाहनों का चालान किया गया।

प्रवर्तन की कार्यवाही:

- कुल चालान: 1479
- बिना हेलमेट: 1252
- बिना सीट बेल्ट: 22
- तीन सवारी: 120
- मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना: 4
- काली फिल्म लगे वाहन: 1
- खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट: 21
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस: 8
- प्रेशर हॉर्न: 1
- ओवरस्पीडिंग: 2
- नो पार्किंग: 25
- अन्य धाराओं में: 17

इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर देवेश सिंह, आरटीओ आरआई अशोक कुमार श्रीवास्तव, यातायात प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला समेत अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रहे। 


यातायात माह के इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को कम करना है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि दुर्घटनाओं को टाला जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद