जौनपुर में मुठभेड़: अंतरजनपदीय पशु तस्कर गिरोह के 2 सदस्य घायल, अवैध हथियार और नकदी बरामद

जौनपुर में मुठभेड़: अंतरजनपदीय पशु तस्कर गिरोह के 2 सदस्य घायल, अवैध हथियार और नकदी बरामद

Indian 24 Circle News


जौनपुर, 27 नवंबर 2024 - थाना जफराबाद और लाइन बाजार की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को एक मुठभेड़ में अंतरजनपदीय पशु तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार, एक चोरी की मोटरसाइकिल, और 12,200 रुपये नकद बरामद किए। 

डॉ. अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के दिशा निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव और लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह मुठभेड़ हौज मोड़ के पास हुई।

सूचना के अनुसार, पशु तस्कर गिरोह के सदस्य क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए रैकी कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुरानी देशी शराब की दुकान के पास घेराबंदी के दौरान, बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए। 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल (23) पुत्र मुस्तकीम और दानिश (22) पुत्र मोहम्मद असलम के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ जौनपुर और अन्य जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके पास से दो तमंचे, कारतूस, और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

घायल बदमाशों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पशु चोरी करके उन्हें आस-पास के जिलों में बेचने का काम करता था।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद