एक घंटे में बुजुर्ग दंपत्ति का बना आयुष्मान कार्ड

एक घंटे में बुजुर्ग दंपत्ति का बना आयुष्मान कार्ड

Indian 24 Circle News


जौनपुर।  जिले में पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। ग्राम जरासी, विकासखंड डोभी के निवासी 79 वर्षीय वृद्ध मानिकराम ने अपनी पत्नी सुदामी देवी के साथ ज़मीन विवाद के समाधान हेतु जिलाधिकारी के समक्ष जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित उपजिलाधिकारी को स्थल निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने मानिकराम से आयुष्मान कार्ड के विषय में पूछा, तो उन्होंने बताया कि अब तक उनका कार्ड नहीं बना है। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आयुष्मान मित्र को निर्देशित किया। मात्र एक घंटे के भीतर मानिकराम और उनकी पत्नी सुदामी देवी का आयुष्मान कार्ड तैयार कर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी द्वारा उन्हें सौंपा गया।  

इसके अलावा, जिलाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धा पेंशन के लिए सुदामी देवी का ऑनलाइन आवेदन कराया। वहीं, जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) के माध्यम से शौचालय निर्माण के लिए भी आवेदन दर्ज किया गया।  

इस त्वरित कार्रवाई से प्रभावित होकर वृद्ध दंपत्ति ने शासन और प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें इतने कम समय में मिलेगा, यह उन्होंने कभी नहीं सोचा था। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने में तेजी लाई जाए और हर संभव सहायता प्रदान की जाए।  


यह उदाहरण दर्शाता है कि जब प्रशासनिक इच्छाशक्ति मजबूत होती है, तो आम नागरिकों को योजनाओं का लाभ त्वरित और प्रभावी रूप से मिल सकता है।  

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग