लाइनमैन ट्रांसफार्मर पर चढ़ते समय झुलसा, हालत नाजुक

लाइनमैन ट्रांसफार्मर पर चढ़ते समय झुलसा, हालत नाजुक

Indian 24 Circle News


जौनपुर ( ख़बर ) बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा मुकुंद गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना घटी, जब एक प्राइवेट लाइनमैन अजय हरिजन ट्रांसफार्मर पर कार्य करते समय अचानक लगी आग की चपेट में आ गया। आग की लपटों में घिरने से अजय गंभीर रूप से झुलस गया। 

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजय मंटू कार्लो कंपनी में प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर कार्यरत था और उस समय ट्रांसफार्मर पर चढ़कर कुछ मरम्मत का कार्य कर रहा था। तभी ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गया। 

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अजय को बदहवास हालत में बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को बेहद गंभीर बताया और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है। 

फिलहाल, अजय की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और उसके जीवन को बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम पूरी कोशिश कर रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग अजय के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। 

इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग और प्राइवेट कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, जिन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों और प्रशिक्षण के बिना खतरनाक कार्यों में लगाया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद