Posts

Showing posts from October, 2024

तलवार से हत्या मामले में एसओ, कानूनगो और लेखपाल पर लापरवाही का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

Image
तलवार से हत्या मामले में एसओ, कानूनगो और लेखपाल पर लापरवाही का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश Indian 24 Circle News जौनपुर: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 17 वर्षीय अनुराग यादव की निर्मम हत्या ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। अनुराग की तलवार से गर्दन काटकर हत्या भूमि विवाद के चलते उसके पट्टीदार द्वारा की गई थी। घटना के बाद प्रशासनिक लापरवाही के आरोपों ने मामले को और गंभीर बना दिया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने इस मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है। घटना के बाद डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी से अनुराग के परिवारजनों ने एसओ गौराबादशाहपुर राजाराम द्विवेदी, कानूनगो मुनिलाल यादव और लेखपाल जगदीश यादव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार थाने, कानूनगो और लेखपाल को भूमि विवाद की जानकारी दी थी, लेकिन कोई भी अधिकारी समय पर जांच करने नहीं पहुंचा। इस लापरवाही का नतीजा अनु...

अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल

Image
अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल Indian 24 Circle News जौनपुर। जिले के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना शुक्रवार शाम लगभग 7:30 बजे की है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौराबादशाहपुर क्षेत्र के बालेमऊ, धर्मापुर निवासी प्रिंस यादव (18), पुत्र रामचंद्र यादव, अपने पड़ोसी आशीष यादव (21), पुत्र कुच्चुन यादव, के साथ अपनी नानी के घर छबीलेपुर गया था। शाम को दोनों स्प्लेंडर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। छबीलेपुर से कुछ दूरी पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई।  इस दुर्घटना में प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशीष यादव को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। चौकी सिकारपुर प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।  जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्रिंस यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि आशीष यादव को हल्की चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।  इस दुखद घटना की सूचन...

सिकारपुर चौकी प्रभारी ने असहाय लोगों को मिठाई और बच्चों को पटाखे बांटकर मनाई दीपावली

Image
सिकारपुर चौकी प्रभारी ने असहाय लोगों को मिठाई और बच्चों को पटाखे बांटकर मनाई दीपावली Indian 24 Circle News थाना सराय ख्वाजा के अंतर्गत आने वाले सिकारपुर चौकी प्रभारी गिरीश मिश्रा ने इस बार दीपावली को एक विशेष तरीके से मनाया। उन्होंने क्षेत्र के असहाय और जरूरतमंद लोगों को मिठाई बांटी और बच्चों को पटाखे देकर उनकी खुशी में शामिल हुए। इस मानवीय पहल के माध्यम से उन्होंने क्षेत्रवासियों से त्योहार को सुरक्षित और खुशहाल तरीके से मनाने की अपील की। चौकी प्रभारी गिरीश मिश्रा के साथ हेड कांस्टेबल विषम्बर राय और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर इस दीपावली को खास बनाया। इस पहल का मकसद था कि सभी लोग बिना किसी भय के त्योहार का आनंद लें और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटें।  इस अवसर पर गिरीश मिश्रा ने कहा, "दीपावली प्रकाश का पर्व है, और हमारा प्रयास है कि हम समाज के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाएं।" पुलिस की इस पहल की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है, और स्थानीय निवासियों ने इसे समाजसेवा और सुरक्षा के प्रति एक सकारात्मक कदम बताया।

वरिष्ठ पत्रकार अजवद कासमी की माता का निधन, उपज ने दी श्रद्धांजलि

Image
वरिष्ठ पत्रकार अजवद कासमी की माता का निधन, उपज ने दी श्रद्धांजलि Indian 24 Circle News जौनपुर: जिले के वरिष्ठ पत्रकार अजवद कासमी की माता, अफरोज बानों का मंगलवार की रात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इलाज के दौरान निधन हो गया। बुधवार को दरबानीपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर शाम को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, पत्रकार, राजनेता और अन्य लोग उपस्थित रहे और उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।  गुरुवार को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) के जिलाध्यक्ष सैयद हसनैन कमर दीपू के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में स्वर्गीय अफरोज बानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  शोकसभा में उपज के महामंत्री राहुल प्रजापति, कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल, उपाध्यक्ष राजन मिश्रा, कृष्णा सिंह, आमिर अब्बास, मो. उस्मान, इमरान अब्बास, मो. अब्बास, अजादार हुसैन, नायाब हसन सोनू, अबूल खैर, अमित गुप्ता, शारिक खान, शाकिर जैदी, अखिलेश श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों ने शिरकत की। सभी ने स्वर्गीय अफरोज बानों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और परिजनों को इ...

जूते-चप्पल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख

Image
जूते-चप्पल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख Indian 24 Circle News जौनपुर। बुधवार की रात जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर दक्षिणी इलाके में एक जूते-चप्पल के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और चार गाड़ियों की मदद से आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।  गोदाम के मालिक अशोक कुमार जायसवाल ने बताया कि उनकी दुकान कचहरी रोड पर स्थित है, जबकि वाजिदपुर दक्षिणी में उन्होंने जूते-चप्पल और अन्य सामानों का गोदाम बना रखा था। इस गोदाम में लगभग 50 लाख रुपये से अधिक का माल रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गया। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान राख हो चुका था। घटना से गोदाम मालिक को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्क...

दीपावली से पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त

Image
दीपावली से पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त Indian 24 Circle News जौनपुर, 30 अक्टूबर 2024:  दीपावली के शुभ अवसर पर आमजनमानस में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी जौनपुर, डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक, डॉ. अजय पाल शर्मा ने थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न बाजारों, प्रमुख स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर त्योहार के दौरान किसी भी तरह की असुविधा या शांति भंग की स्थिति से निपटने के लिए तत्परता से पुलिस की सहायता लेने का आग्रह किया।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, “दीपावली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है।” उन्होंने व्यापारियों को भीड़ प्रबंधन में सहयोग देने की अपील की और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी डॉ. ...

Detailed Report on the Brutal Murder in Jaunpur Over Land Dispute

Image
Detailed Report on the Brutal Murder in Jaunpur Over Land Dispute Indian 24 Circle News Location: Kabiruddin Village, Gaurabadshahpur, Jaunpur, Uttar Pradesh   Date of Incident: Wednesday, October 2024   Victim: 17-year-old Anurag Yadav, a Taekwondo player and student   Reason for Incident: 40-45 year old land dispute Background : In Kabiruddin village, located in the Gaurabadshahpur police station area of Jaunpur district, a four-decade-old land dispute between two families escalated into a brutal and tragic incident. The ongoing land issue, unresolved for more than 40 years, has caused significant tensions between the two parties, culminating in a horrifying murder on Wednesday. The incident occurred when tensions between the two factions boiled over, leading to a violent confrontation. This resulted in the cold-blooded murder of 17-year-old Anurag Yadav, the son of Ramjeet Yadav. The Incident: On the fateful day, Anurag Yadav was pursued by a group of in...

जमीनी विवाद में युवक का सिर तलवार से कलम, मचा कोहराम

Image
जमीनी विवाद में युवक का सिर तलवार से कलम, मचा कोहराम Indian 24 Circle News जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीन पुर गांव में भूमि विवाद को लेकर आज सुबह दो पक्षों में कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। घटना के अनुसार, एक पक्ष ने तलवार लेकर दूसरे पक्ष के युवक पर हमला करने के लिए दौड़ लगाई। जब वह युवक खुद को बचाने के लिए बीच में आया, तो उस पर तलवार से प्रहार कर दिया गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की पहचान अनुराग उर्फ छोटू (17) के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी इस हत्या से गांव में दहशत और शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।  गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संगीन अपराध को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात ने क्षेत्र में जमीनी विवादों को लेकर चल रहे तनाव को एक बार फिर उजागर कर दिया है, जिसक...

डीएम और एसपी ने धनतेरस के अवसर पर किया पैदल गश्त, सुरक्षा का किया जायजा

Image
डीएम और एसपी ने धनतेरस के अवसर पर किया पैदल गश्त, सुरक्षा का किया जायजा Indian 24 Circle News जौनपुर। 29 अक्टूबर 2024: धनतेरस और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों के मद्देनजर, शहर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने मंगलवार को पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ मिलकर स्थानीय बाजारों और मुख्य चौराहों का दौरा किया।  धनतेरस के मौके पर बाजारों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए, सुरक्षा के प्रति आमजन में विश्वास बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के उद्देश्य से यह गश्त की गई। डीएम और एसपी ने विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों का जायजा लिया और दुकानदारों से बातचीत की।  जिलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि बाजारों में नियमित रूप से गश्त जारी रखी जाए, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि यह गश्त न केवल त्यौहारों के दौरान बल्कि आम दिनों में भी की जाएगी, ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।  पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्...

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, लटकते तार और खराब ट्रांसफार्मर पर कड़ी नजर

Image
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, लटकते तार और खराब ट्रांसफार्मर पर कड़ी नजर Indian 24 Circle News जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने आगामी दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति की निर्बाधता पर जोर दिया। बैठक में आरडीएस योजना के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता से विस्तृत रिपोर्ट तलब की और निर्देश दिया कि दीपावली के बाद सभी कार्यों का सघन सत्यापन किया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत उप महाप्रबंधक विवेक खन्ना को फीडरवार लाइनलास की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि कहीं भी लटकते हुए विद्युत तार नहीं दिखने चाहिए और समय पर ट्रांसफार्मर बदले जाने चाहिए। त्योहारों के समय को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी प्रकार की विद्युत आपूर्ति में बाधा नहीं आनी चाहिए। खराब ट्रांसफार्मरों को 2 घंटे के भ...

धनतेरस के पर्व पर बाजारों में खरीददारों की भीड़, आभूषण से लेकर बर्तनों तक की हुई धूम

Image
धनतेरस के पर्व पर बाजारों में खरीददारों की भीड़, आभूषण से लेकर बर्तनों तक की हुई धूम Indian 24 Circle News जौनपुर। धनतेरस के शुभ अवसर पर शहर के बाजारों में खरीददारों की भारी भीड़ देखने को मिली। परंपरागत रूप से इस दिन सोना, चांदी, और अन्य धातु की वस्तुओं की खरीद शुभ मानी जाती है, इसी कारण आभूषण की दुकानों पर देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। लोग बड़े उत्साह से सोने-चांदी के आभूषण, ट्रैक्टर, कार और मोटर साइकिल की खरीदारी में जुटे रहे। छोटे व्यवसायियों के लिएधनतेरस के पर्व पर बाजारों में खरीददारों की भीड़, आभूषण से लेकर बर्तनों तक की हुई धूम भी यह दिन खास रहा, जहां मिट्टी के दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और रंग-बिरंगे बिजली के झालर जैसी छोटी-छोटी वस्तुएं बिकती नजर आईं। बच्चों के बीच आतिशबाजी के सामानों का आकर्षण बना रहा और वे तरह-तरह की पटाखों की खरीदारी करते दिखे। बाजारों में त्योहार के समय होने वाली छूट ने भी ग्राहकों को खींचा, जिससे बर्तन, कपड़े, और अन्य घरेलू सामानों की दुकानों पर भी अच्छी बिक्री हुई। हालांकि, महंगाई के चलते गरीब वर्ग के लोग इस धूमधाम से खुद को दूर रखने पर मजबूर ...

साबरीन बानो ने जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान किया प्राप्त

Image
साबरीन बानो ने जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान किया प्राप्त Indian 24 Circle News जौनपुर: मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज की छात्रा साबरीन बानो ने जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 28 अक्टूबर को हुसैनाबाद स्थित जनक कुमारी इंटर कॉलेज में आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के कई विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।   साबरीन बानो ने अपने प्रोजेक्ट का शीर्षक "मानव कल्याण में जीवन विज्ञान" रखा, जिसमें उन्होंने जीवन विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और उनके मानव जीवन पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर रोशनी डाली। उनके प्रोजेक्ट को निर्णायक मंडल ने विशेष रूप से सराहा और प्रथम स्थान से सम्मानित किया।   विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने साबरीन की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि साबरीन की मेहनत और विज्ञान के प्रति समर्पण ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।   साबरीन ने अपनी सफलता का...

डालिम्स सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों की WARBITS - 2024 में ऐतिहासिक जीत

Image
डालिम्स सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों की WARBITS - 2024 में ऐतिहासिक जीत Indian 24 Circle News जौनपुर। डॉ. रिजवी लर्नर्स द्वारा आयोजित WARBITS - 2K24 प्रतियोगिता में डालिम्स सनबीम स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगभग सभी इवेंट्स में जीत का परचम लहराया। आत्मविश्वास और जोश से भरे इन विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया और कई पुरस्कार अपने नाम किए।  इस आयोजन में शहर और आसपास के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिनमें डालिम्स सनबीम स्कूल के आरव राय और अब्दुल मालिक ने 'UNCAGE WEBPAGE' प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। कक्षा 7 के इन छात्रों की इस उपलब्धि ने सभी का दिल जीत लिया।  'ROYALE BATTLE' गेमिंग प्रतियोगिता में कक्षा 10 और 12 के छात्रों मो. अजहान, मो. रजी, शौर्य जायसवाल, मो. फैसल, जीत वर्मा, शामित कदीर, समीर वर्मा और अरबाब शाहिद की टीम ने भी स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।  इसके अलावा, 'SLIDE SLAYERS COMPETITION' में कु. अदबिया सिद्दीकी और नियती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रोन्ज मेडल अपने नाम किया और तीसरा स्थान ...

भगवान चित्रगुप्त शोभायात्रा की तैयारी जोरों पर, 3 नवम्बर को निकलेगी ऐतिहासिक रथयात्रा

Image
भगवान चित्रगुप्त शोभायात्रा की तैयारी जोरों पर, 3 नवम्बर को निकलेगी ऐतिहासिक रथयात्रा Indian 24 Circle News जौनपुर। 3 नवम्बर को सम्पूर्ण देश में यमद्वितीय के अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा की जाएगी, उसी क्रम में जौनपुर में भी भगवान चित्रगुप्त की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा की तैयारी हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट के मियापुर स्थित आवास पर किया गया। बैठक में कायस्थ समाज के सभी संगठनों एवं भगवान चित्रगुप्त पूजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। शोभायात्रा का शुभारंभ 3 नवम्बर को दोपहर 2 बजे बारी नाथ भगवान चित्रगुप्त मंदिर, उर्दू बाजार से किया जाएगा। इस यात्रा में भगवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा को भव्य रथ पर स्थापित किया जाएगा और भक्तों की विशाल भीड़ बैंड-बाजे, झांकी और भजन कीर्तन के साथ यात्रा में शामिल होगी। यात्रा का मार्ग उर्दू बाजार से शाही पुल, ओलंदगंज होते हुए रूहटा स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर तक रहेगा, जहां विधिवत पूजन किया जाएगा। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने इस...

दुर्गा सिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच: विनोद की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

Image
दुर्गा सिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच: विनोद की टीम ने दर्ज की शानदार जीत Indian 24 Circle News जौनपुर। दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर ने रविवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया। इस मैत्रीपूर्ण मैच में विनोद की टीम ने आदेश की टीम को 2 विकेट से मात दी। 15 ओवर के इस मुकाबले में आदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। हालांकि, विनोद की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली। मैच में रोमांचक क्षण तब आए जब आखिरी के ओवरों में विनोद की टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। बल्लेबाजों ने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। खेल के अंत में दोनों टीमों ने निर्णय लिया कि मैच से एकत्रित धनराशि से वृद्धाश्रम में दीपावली के अवसर पर मिठाई और पटाखों का वितरण किया जाएगा, ताकि वृद्धजनों के साथ खुशियां साझा की जा सकें। इस अवसर पर खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मैच के माध्यम से सामाजिक सहयो...

जौनपुर शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग का अभियान: जर्जर तार हटाए गए, नई लाइन पर काम शुरू

Image
जौनपुर शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग का अभियान: जर्जर तार हटाए गए, नई लाइन पर काम शुरू Indian 24 Circle News जौनपुर। शहरी क्षेत्र के लाल दरवाजा इलाके में बिजली विभाग ने विशेष अभियान चलाकर जर्जर तारों को हटाने और नई लाइन बिछाने का काम किया। एसी (अपर अभियंता) विवेक खन्ना के आदेशानुसार, लाल दरवाजा ट्रांसफार्मर से नई लाइन पर कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान इलाके में लंबे समय से उपयोग हो रहे जर्जर तारों को हटाकर नए तार लगाए गए, जिससे स्थानीय लोगों को अब बेहतर बिजली आपूर्ति मिलने की उम्मीद है।  अभियान के दौरान बिजली खंभों पर लपेटे हुए अतिरिक्त तारों को भी साफ किया गया, जो अक्सर बिजली आपूर्ति में रुकावट का कारण बनते थे। इस प्रक्रिया के तहत, शहरी क्षेत्र में जोड़े गए तारों को व्यवस्थित करते हुए पुराने और खराब हो चुके तारों को हटाया गया।  इस महत्वपूर्ण कार्य के अंतर्गत, शहर में देहात की पुरानी लाइन को हटाकर शहरी लाइन से जोड़ा गया, जिससे बिजली आपूर्ति में सुधार आने की संभावना है। अभियान देर शाम तक चला और इस दौरान बिजली विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही। इस कार्य में सरकारी लाइनमैन वि...

डॉ. जेपी सिंह की पुत्री साखी सिंह रघुवंशी बनीं राजस्थान न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिले का नाम किया रोशन

Image
डॉ. जेपी सिंह की पुत्री साखी सिंह रघुवंशी बनीं राजस्थान न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिले का नाम किया रोशन  Indian 24 Circle News वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जेपी सिंह की पुत्री, साखी सिंह रघुवंशी ने अपने पहले ही प्रयास में राजस्थान न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है। साखी की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है।  साखी सिंह रघुवंशी का यह चयन युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है। अपने कठिन परिश्रम और लगन से उन्होंने न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। उनके इस महत्वपूर्ण सफर में माता-पिता का सहयोग और समर्थन महत्वपूर्ण रहा है, और इस सफलता के पीछे उनकी दृढ़ निश्चय और समर्पण की भावना मुख्य रूप से शामिल है। साखी के पिता, डॉ. जेपी सिंह, ने अपनी बेटी की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि साखी की यह सफलता सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि अगर लगन और कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उन्होंने सभी शुभेच्छुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि साखी को हर कदम...

लखनऊ पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत पर मायावती का बयान

Image
लखनऊ पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत पर मायावती का बयान  Indian 24 Circle News लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने इस घटना को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने इसे अति-निन्दनीय घटना करार देते हुए कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।  मायावती ने अपने पोस्ट में कहा कि "मोहित पांडे की पुलिस हिरासत में मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निन्दनीय है। इससे परिवार में रोष और आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक है। सरकार को चाहिए कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद व न्याय सुनिश्चित करे।" इस घटना के बाद मोहित पांडे के परिवार में गम और गुस्से का माहौल है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि पुलिस ने मोहित को अवैध रूप से हिरासत में लिया और उनकी मौत के लिए पुलिस जिम्मेदार है। इस घटना ने स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों के बीच भी आक्रोश पैदा कर दिया है। मायावती ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्य...

जिलाधिकारी ने खेत में पहुंचकर कराया क्रॉप कटिंग, किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

Image
जिलाधिकारी ने खेत में पहुंचकर कराया क्रॉप कटिंग, किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारी Indian 24 Circle News जौनपुर। रविवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सिरकोनी क्षेत्र के हौज गांव के किसान बबऊ सिंह के खेत में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने 43.33 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में धान की कटाई करवाई, जिसमें 20.06 किग्रा धान का उत्पादन हुआ। इसके आधार पर एक हेक्टेयर में 46.138 क्विंटल उत्पादन की गणना की गई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट एप का उपयोग करती है। इसके तहत हर गांव में औसत उत्पादन का आकलन किया जाता है। अगर औसत उत्पादन से कम उत्पादकता होती है, तो बीमित किसानों को फसल बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है।  उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में राजस्व और कृषि विभाग के समन्वय से क्रॉप कटिंग कराई जाती है, ताकि वास्तविक उत्पादकता का सटीक अनुमान लगाया जा सके और किसानों को उनका हक मिल सके।  इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पवन कुमार सिंह, तहसीलद...

ग्यारहवीं शरीफ का हुआ आयोजन, अमन और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं

Image
ग्यारहवीं शरीफ का हुआ आयोजन, अमन और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं Indian 24 Circle News जौनपुर में पीरान-ए-पीर दस्तगीर हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौस-ए-पाक की ग्यारहवीं शरीफ अकीदत और खुलूस के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मदरसा हनफिया में आयोजित जलसे में फातिहाख्वानी के बाद मुल्क में अमन और चैन की दुआ की गई।  शनिवार की शाम मोहल्ला नवाब साहब के आहते में आयोजित इस महफिल में कारी सब्बीर अहमद चिश्ती ने कलामे रब्बानी से जलसे की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन मौलाना मोहिउद्दीन अहमद हेसाम ने किया। हजरत मौलाना ख़तीबे अहले सुन्नत अब्दुल समद जियाई ने अपने संबोधन में कहा कि अल्लाह ने गौस-ए-पाक को गौसियत का मुकाम दिया है और उन्होंने सभी को गौस पाक के बताए रास्ते पर चलने की नसीहत दी। उन्होंने नमाज के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि नमाज ही हर मसले का हल है। पाबंदी ए वक्त के साथ नमाज को हर शख्स को पढ़ना चाहिए। हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेह वसल्लम के बताए रास्ते पर चलकर दुनिया में तरक्की की ओर बढ़ने का संदेश दिया।  जलसे में नात ख्वा हमीद खेतासराय, हारून रज़ा और अखलाक रज़ा ने नाते नबी का नजराना प...

थाना लाइनबाजार पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को चार घंटे में माता-पिता से मिलाया

Image
थाना लाइनबाजार पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को चार घंटे में माता-पिता से मिलाया Indian 24 Circle News जौनपुर, 27 अक्टूबर 2024 - थाना लाइनबाजार पुलिस ने एक चार वर्षीय बच्ची को सोशल मीडिया की सहायता से केवल चार घंटे के भीतर उसके माता-पिता से मिलाकर सराहनीय कार्य किया।  जानकारी के अनुसार, आज सुबह एक व्यक्ति ने थाना लाइनबाजार पर बच्ची को लाकर पुलिस को सूचित किया कि वह सड़क पर घूम रही थी और अपना घर भूल गई है। पुलिस ने तुरंत बच्ची के गुमशुदा होने की सूचना स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की, जिससे उसकी पहचान करने में मदद मिली। लगभग चार घंटे बाद, बच्ची के माता-पिता थाने पहुंचे। उन्होंने अपना नाम अनिल पटेल, पुत्र राधेश्याम पटेल, निवासी ग्राम गोधना, थाना लाइनबाजार, जौनपुर और नेहा पटेल, पत्नी अनिल पटेल, बताया। बच्ची का नाम अद्रिका पटेल (उम्र 4 वर्ष) बताया गया। बच्ची ने भी अपने माता-पिता को पहचान लिया, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को उन्हें सुपुर्द कर दिया। परिवार अपनी बच्ची को सकुशल पाकर अत्यंत प्रसन्न हुआ और पुलिस का आभार प्रकट किया। थाना लाइनबाजार पुलिस की इस तेज और जिम्मेदार कार्...

जेसीआई युवा की नई कार्यकारिणी घोषित: अश्वनी केसरवानी बने अध्यक्ष, आबिश इमाम उपाध्यक्ष

Image
जेसीआई युवा की नई कार्यकारिणी घोषित: अश्वनी केसरवानी बने अध्यक्ष, आबिश इमाम उपाध्यक्ष Indian 24 Circle News जौनपुर: शहर के एक प्रमुख होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जेसीआई युवा की नई कार्यकारिणी का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस चुनाव की देखरेख चुनाव चेयरमैन जेसी मीरा अग्रहरि द्वारा की गई। सर्वसम्मति से आगामी वर्ष 2025 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें जेसी अश्वनी केसरवानी को अध्यक्ष के पद पर चुना गया है।   कार्यक्रम के दौरान जेसी अधिवक्ता आबिश इमाम सनी को उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके साथ ही जेसी अमन अस्थाना, जेसी अमन साहू, जेसी श्रेयस जैसवाल, जेसी सर्वेश सिंह और जेसी मोहित श्रीवास्तव को भी उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई।  इसके अलावा, जेसी राहुल प्रजापति को सचिव और जेसी स्वतंत्र मौर्य को कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया। सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को संस्था के सदस्यों और पूर्व पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई।  कार्यक्रम में जेसी चेतना, जे कॉम चेयरमैन और अन्य सदस्यों ने भविष्य के लिए नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि ...

उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए शीतकालीन वर्दी का आदेश जारी, 1 नवंबर से दिन-रात अनिवार्य

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस में शीतकालीन वर्दी लागू, 1 नवंबर से पूरे समय होगी अनिवार्य Indian 24 Circle News उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के लिए शीतकालीन वर्दी पहनने का आदेश जारी कर दिया गया है। ऋतु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि 27 अक्टूबर 2024 से रात्रि में शीतकालीन वर्दी धारण की जाएगी। वहीं, 1 नवंबर 2024 से दिन और रात दोनों समय शीतकालीन वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।  यह आदेश पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के अनुमोदन के बाद जारी किया गया है। इसके तहत प्रदेश के सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को वर्दी परिवर्तन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। साथ ही, आदेश के कड़ाई से पालन की भी अपेक्षा की जा रही है, ताकि सभी पुलिसकर्मी मौसम के अनुरूप अपनी ड्यूटी निभा सकें। शीतकालीन वर्दी के इस आदेश का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को बदलते मौसम के अनुसार सुरक्षा और सुविधा प्रदान करना है, ताकि वे अपने कर्तव्यों को बेहतर ढंग से निभा सकें। पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू की जाएगी और पुलिसकर्मियों से इसे सख्ती से लागू करने की उम्मीद की जा रही है। उत्...

गुमशुदा बालिका को 24 घंटे में पुलिस ने सकुशल किया बरामद

Image
गुमशुदा बालिका को 24 घंटे में पुलिस ने सकुशल किया बरामद Indian 24 Circle News जौनपुर। थाना महराजगंज पुलिस ने कुशलतापूर्वक कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बालिका कु. दीक्षा शर्मा को वाराणसी कैण्ट से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत, महिला एवं बाल संरक्षण के दृष्टिगत इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।  घटना दिनांक 24 अक्टूबर 2024 की है जब ग्राम उमरी कला में कु. दीक्षा शर्मा, मोबाइल देखने पर मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से चली गई थी। इस घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में महराजगंज थाना की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका की तलाश शुरू की।  महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दीक्षा को वाराणसी के कैण्ट क्षेत्र से सकुशल ढूंढ निकाला और उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। बेटी के सुरक्षित वापस आने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और पुलिस की इस तेज और सफल कार्यवाही की जनता द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है। इस सराहनीय कार्य ने पुलिस की छवि को जनता के बीच और मजबूत किया है।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह के कार्यों की प्रशंसा, बेटे ने किया रक्तदान

Image
जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह के कार्यों की प्रशंसा, बेटे ने किया रक्तदान Indian 24 Circle News जौनपुर जिलाधिकारी के पुत्र, देव प्रताप सिंह  जौनपुर: जब से डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने जौनपुर के जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला है, शहर के हर गली, नुक्कड़ और चाय की दुकानों पर उनकी कार्यशैली की तारीफें हो रही हैं। आम जनता से लेकर सरकारी कर्मचारी तक उनके कार्यों से बेहद संतुष्ट हैं। उनके द्वारा जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और विकास कार्यों में आई तेजी के कारण शहरवासियों का विश्वास उन पर गहरा हुआ है। पिछले जिलाधिकारी के स्थानांतरण के बाद शहर में थोड़ी मायूसी जरूर देखी गई थी, क्योंकि उनके कार्यकाल में जिले में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए थे। लेकिन, डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने जिले का कार्यभार संभालते ही जनता के दिलों में फिर से खुशहाली भर दी। एक सप्ताह के भीतर ही लोग उनके कार्यों से इतना प्रभावित हुए कि उनकी प्रशंसा हर तरफ होने लगी। रक्तदान कर पेश की मिसाल इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी के पुत्र, देव प्रताप सिंह ने जौनपुर के जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जाकर एक यूनिट रक्तदान किया।...

थाना महराजगंज पुलिस ने 43 बोरी डीएपी सरकारी खाद के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
थाना महराजगंज पुलिस ने 43 बोरी डीएपी सरकारी खाद के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार Indian 24 Circle News जौनपुर: थाना महराजगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत 43 बोरी डीएपी सरकारी खाद को पिकअप गाड़ी के साथ जब्त किया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की गई। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस अधीक्षक बदलापुर के निर्देशन में यह सफलता हासिल की गई। घटना का विवरण: 25 अक्टूबर 2024 की रात को थानाध्यक्ष महराजगंज, ओमप्रकाश पांडेय को सूचना मिली कि गद्दोपुर सोसाइटी में सरकारी खाद को एक निजी गाड़ी में लादकर अवैध रूप से बिक्री के लिए भेजा जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पिकअप गाड़ी (नंबर UP 72 AT 8801) को रोक लिया। गाड़ी के चालक कमलेश कुमार, निवासी ग्राम सवंसा, थाना महराजगंज, के पास 43 बोरी डीएपी सरकारी खाद पाई गई। पुलिस द्वारा कागजात मांगने पर चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस की तत्परता: थानाध्यक्ष मह...

एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा नें धनतेरस और दीपावली पर भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात प्रतिबंध, वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की व्यवस्था

Image
एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा नें धनतेरस और दीपावली पर भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात प्रतिबंध, वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की व्यवस्था Indian 24 Circle News जौनपुर: आगामी त्यौहार धनतेरस और दीपावली को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में बढ़ती भीड़ और संभावित जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विशेष यातायात योजना लागू की है। 29 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे से चार पहिया वाहन, कामर्शियल वाहन, तीन पहिया ऑटो और ई-रिक्शा को जनहित में शहर के कुछ मार्गों पर प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंधित मार्ग: 1. जेसीज से ओलन्दगंज की ओर जाने वाले वाहन। 2. पालिटेक्निक चौराहा से ओलन्दगंज की ओर जाने वाले वाहन। 3. मछलीशहर पड़ाव से किशन काफी की ओर जाने वाले वाहन। 4. बदलापुर पड़ाव बैरियर से ओलन्दगंज की ओर जाने वाले वाहन। 5. नक्खास तिराहा (सद्भावना) से ओलन्दगंज की ओर जाने वाले वाहन। 6. सुतरहट्टी तिराहा से कोतवाली की ओर जाने वाले वाहन। 7. चाँद मेडिकल तिराहा से कोतवाली की ओर जाने वाले वाहन। 8. अशोक टाकिज तिराहा (सद्भावना) से चहारसू की ओर जाने वाले वाहन। वैकल्पिक पार्किंग स्थल: 1. बदलापुर पड़ाव V-मार्ट के सामने ...

एसएसपी अजय पाल शर्मा ने किए पुलिस विभाग में फेरबदल, दो निरीक्षक और तीन उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदले

Image
एसएसपी अजय पाल शर्मा ने किए पुलिस विभाग में फेरबदल, दो निरीक्षक और तीन उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदले Indian 24 Circle News जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय पाल शर्मा ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए दो निरीक्षक और तीन उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। यह बदलाव कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और विभिन्न थानों की कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं। इस फेरबदल के तहत निरीक्षक दीपेंद्र सिंह को खेतासराय से स्थानांतरित कर शाहगंज कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी को सुजानगंज से जलालपुर का प्रभारी बनाया गया है।  इसके साथ ही, उप निरीक्षक राजीव मल्ल को शहर कोतवाली से स्थानांतरित कर सुजानगंज थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उप निरीक्षक रामाश्रय राय को जलालपुर से हटाकर खेतासराय थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि शाहगंज कोतवाली के प्रभारी रहे रोहित मिश्रा को पुलिस लाइन से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाना है, ताकि जनता को त्वरित और कुशल...

झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने चाइल्ड केयर टीम को सौंपा

Image
झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने चाइल्ड केयर टीम को सौंपा Indian 24 Circle News जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर-अरसिया मोड़ के पास झाड़ियों में शुक्रवार सुबह एक नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई। एक स्थानीय व्यक्ति नहर की पुलिया के पास शौच के लिए गया था, तभी उसे झाड़ियों में शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय व्यक्ति द्वारा 112 पुलिस को सूचना देने के बाद अरसिया चौकी प्रभारी रितेश द्विवेदी महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शिशु के माता-पिता का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे चाइल्ड केयर टीम के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है। घटना के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल गरमा गया है। लोग उस निर्दयी मां को कोस रहे हैं, जिसने अपने चरित्र पर पर्दा डालने के लिए इस मासूम को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं।

Jaunpur update एसएनजे टोयोटा शोरूम का जिले में हुआ भव्य उद्घाटन

Image
एसएनजे टोयोटा शोरूम का जिले में हुआ भव्य उद्घाटन Indian 24 Circle News डीएम डॉ. दिनेश चंद्र व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने नई गाड़ियों को किया लांच जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा पंचहटिया स्थित एसएनजे टोयोटा शोरूम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जनपद में औद्योगिक विकास के लिए केडी अग्रवाल और उनके सुपुत्र शुभम अग्रवाल के द्वारा टोयोटा का शोरूम खोला गया है। जनपद वासियों को अब अच्छे वाहन जनपद में ही उपलब्ध रहेंगे, उन्हें कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए उन्होंने अग्रवाल परिवार और जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमेशा निर्देशित किया है कि उद्यमियों की कठिनाइयों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए, उनके निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जा रहा है क्योंकि उद्योग और कृषि के विकास से समग्र राष्ट्र को आगे बढ़ाया जा सकता है। वहीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी एस एनजे टोयोटा शोरूम पहुंचे और उन्होंने भी दो गाड़ियों का पर्दा हटाकर गाड़ियों का उद्घाटन किया। इससे पूर्व केडी अग्...

उपज के महामंत्री, वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण का निधन जौनपुर उपज ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

Image
उपज के महामंत्री, वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण का निधन जौनपुर उपज ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि Indian 24 Circle News फ़ाइल फोटो,वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण  जौनपुर। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) के महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण का शुक्रवार को रायबरेली स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सूचना मिलते ही देश-प्रदेश में शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया। गौरतलब हो कि एनयूजेआई से सम्बद्ध उपज के महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण जी ने अपनी मेहनत और परिश्रम के दम पर संगठन का कार्य क्षेत्र न सिर्फ पूरे प्रदेश में बल्कि देश में भी बढ़ाने का काम किया था। सितम्बर माह में वे जौनपुर दौरे पर भी आए थे और यहां भी उन्होंने संगठन की जिम्मेदारी सहारा न्यूज नेटवर्क के ब्यूरो चीफ सै. हसनैन कमर दीपू को दी थी और जिले की टीम भी गठित कर दी गई थी।  उनके निधन का समाचार मिलते ही जिलाध्यक्ष सै. हसनैन कमर दीपू के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर महामंत्री राहुल प्रजापति, कोषाध्यक्ष अंकित जाय...

लड़की को अश्लील वीडियो दिखाने पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, चार गिरफ्तार

Image
लड़की को अश्लील वीडियो दिखाने पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, चार गिरफ्तार  Indian 24 Circle News जौनपुर। एक अराजकतत्व द्वारा लड़की को अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप में जमकर बवाल हो गया। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तथा अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल चाल लिया । पुलिस मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । यह वारदात मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रखवा बेलवा बाजार में हुई।  मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रखवा बेलवा बाजार के निवासी पिंटू चौरसिया नमक युवक ने एक बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाया, बच्ची ने इस गंदी हरकत की बात अपने अपने परिजनों को बताई जिस पर परिवार वाले पिंटू चौरसिया से आपत्ति जताते पहुंचे तो दोनो तरफ से विवाद हो गया जमकर मारपीट हो गई। मामला दो समुदाय का होने के कारण पुलिस अधीक्षक इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।  क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ व...

सठियांव बाजार में प्रेमी युगल की अश्लील हालत में गिरफ्तारी, पुलिस ने किया रिहा

Image
सठियांव बाजार में प्रेमी युगल की अश्लील हालत में गिरफ्तारी, पुलिस ने किया रिहा Indian 24 Circle News आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सठियांव बाजार में बुधवार की देर रात एक रेस्टोरेंट कम मिठाई की दुकान पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्रेमी युगल को अश्लील हालत में देखा गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और प्रेमी युगल को हिरासत में लिया गया।  इस घटना का वीडियो कुछ लोगों द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया। मुबारकपुर थाना प्रभारी निहार नन्दन कुमार ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की और युगल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान युवती ने खुद को बालिग बताया और किसी प्रकार की जोर-जबरदस्ती से इनकार किया।  प्रभारी ने बताया कि युगल में से युवक विवाहित था जबकि युवती अविवाहित। दोनों की सहमति होने और किसी तरह की शिकायत न मिलने पर उन्हें रिहा कर दिया गया। वायरल वीडियो के संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई जानकारी उनके पास नही...

मटरू बिंद की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत पर सपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा दौरा

Image
मटरू बिंद की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत पर सपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा दौरा Indian 24 Circle News जौनपुर: शाहगंज के ग्राम बड़ौना निवासी मटरू बिंद की पुलिस अभिरक्षा में हुई संदिग्ध मौत को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने सख्त रुख अपनाया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 26 अक्टूबर, शनिवार को शाहगंज पहुंचेगा। प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी लेगा और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपेगा। सपा द्वारा गठित इस प्रतिनिधिमंडल में लक्ष्मीकांत निषाद उर्फ पप्पू निषाद, सांसद संत कबीर नगर; बाबू सिंह कुशवाहा, सांसद जौनपुर; पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई; जौनपुर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य; पूर्व मंत्री राज नारायण बिंद; समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्यामनारायण बिंद; और शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश यादव शामिल हैं। जिला महासचिव आरिफ हबीब ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल मटरू बिंद के परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन देगा और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करेगा। सपा ने इस घटना को सरकार और पुलिस प...

सिकरारा पुलिस और एसटीएफ टीम ने हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Image
सिकरारा पुलिस और एसटीएफ टीम ने हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार Indian 24 Circle News  जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) लखनऊ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए हत्या की साजिश रचने की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, आठ जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित और 2500 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना सिकरारा पुलिस ने एसटीएफ की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया।  मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार, सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय, सुशील सरोज और मुकेश कुमार उर्फ जय हिन्द नामक अपराधी जौनपुर के सीमेन्ट व्यवसायी कमलेश पाठक की हत्या की साजिश रच रहे थे। इसके लिए अपराधियों ने दो शूटर तैयार किए थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एस...

लैब टेक्नीशियन की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में छाया मातम

Image
लैब टेक्नीशियन की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में छाया मातम Indian 24 Circle News फ़ाइल फोटो " धर्मेंद्र यादव  जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के तरतिहरा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव (28 वर्ष), पुत्र उमा शंकर यादव, की बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। धर्मेंद्र यादव, जो अमर शहीद उमा नाथ सिंह जिला चिकित्सालय, जौनपुर में संविदा पर लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे, रोज की तरह घर से शहर की ओर मछलीशहर बस स्टैंड के लिए निकले थे।  घटना बुधवार सुबह लगभग 7:40 बजे की बताई जा रही है। धर्मेंद्र यादव जैसे ही सड़क पार कर बस स्टैंड की तरफ बढ़ रहे थे, सतहरिया की ओर से आ रही एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।  ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने ट्रक के खलासी और ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक पर गिट्टी लदी हुई थी।  धर्मेंद्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अमर शहीद उमा नाथ सिंह जिला च...

अनिल कपूर ने 10 करोड़ के पान मसाला विज्ञापन का ऑफर ठुकराया, कहा "स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं

Image
अनिल कपूर ने 10 करोड़ के पान मसाला विज्ञापन का ऑफर ठुकराया, कहा "स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं  Indian 24 Circle News मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर ने पान मसाला के विज्ञापन का 10 करोड़ रुपये का बड़ा ऑफर ठुकरा दिया है। सूत्रों की मानें तो अनिल कपूर ने यह फैसला अपने फैंस के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए लिया है। उन्होंने साफ किया कि वे ऐसे किसी उत्पाद का समर्थन नहीं करेंगे, जिससे जनता के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है। अनिल कपूर ने अपने बयान में कहा, “मैं अपने प्रशंसकों के लिए एक रोल मॉडल हूं, और मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उन्हें सही दिशा में प्रेरित करूं। पान मसाला जैसे उत्पादों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और मैं इसे बढ़ावा देकर किसी को भी ग़लत संदेश नहीं देना चाहता।” यह निर्णय उस समय आया जब कई अन्य बड़े सितारे पान मसाला और तंबाकू उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं, जिससे युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। अनिल कपूर के इस साहसिक कदम की फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों ने सराहना की है। पान मसाला, गुटखा और तंबाकू से संबंधित उत्पादों के विज्ञापन पर अक्सर विवाद होते...