तलवार से हत्या मामले में एसओ, कानूनगो और लेखपाल पर लापरवाही का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश
तलवार से हत्या मामले में एसओ, कानूनगो और लेखपाल पर लापरवाही का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश Indian 24 Circle News जौनपुर: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 17 वर्षीय अनुराग यादव की निर्मम हत्या ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। अनुराग की तलवार से गर्दन काटकर हत्या भूमि विवाद के चलते उसके पट्टीदार द्वारा की गई थी। घटना के बाद प्रशासनिक लापरवाही के आरोपों ने मामले को और गंभीर बना दिया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने इस मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है। घटना के बाद डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी से अनुराग के परिवारजनों ने एसओ गौराबादशाहपुर राजाराम द्विवेदी, कानूनगो मुनिलाल यादव और लेखपाल जगदीश यादव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार थाने, कानूनगो और लेखपाल को भूमि विवाद की जानकारी दी थी, लेकिन कोई भी अधिकारी समय पर जांच करने नहीं पहुंचा। इस लापरवाही का नतीजा अनु...