साबरीन बानो ने जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान किया प्राप्त

साबरीन बानो ने जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान किया प्राप्त

Indian 24 Circle News

जौनपुर: मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज की छात्रा साबरीन बानो ने जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 28 अक्टूबर को हुसैनाबाद स्थित जनक कुमारी इंटर कॉलेज में आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के कई विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  

साबरीन बानो ने अपने प्रोजेक्ट का शीर्षक "मानव कल्याण में जीवन विज्ञान" रखा, जिसमें उन्होंने जीवन विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और उनके मानव जीवन पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर रोशनी डाली। उनके प्रोजेक्ट को निर्णायक मंडल ने विशेष रूप से सराहा और प्रथम स्थान से सम्मानित किया।  
विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने साबरीन की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि साबरीन की मेहनत और विज्ञान के प्रति समर्पण ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।  

साबरीन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को देते हुए कहा कि उन्हें विज्ञान में गहरी रुचि है और वह भविष्य में भी विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का संकल्प रखती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?