सिकरारा पुलिस और एसटीएफ टीम ने हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सिकरारा पुलिस और एसटीएफ टीम ने हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) लखनऊ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए हत्या की साजिश रचने की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, आठ जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित और 2500 रुपये नकद बरामद किए हैं।
इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना सिकरारा पुलिस ने एसटीएफ की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया।
मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार, सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय, सुशील सरोज और मुकेश कुमार उर्फ जय हिन्द नामक अपराधी जौनपुर के सीमेन्ट व्यवसायी कमलेश पाठक की हत्या की साजिश रच रहे थे। इसके लिए अपराधियों ने दो शूटर तैयार किए थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एसटीएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को सुजानगंज रोड से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय, सुशील सरोज और जयहिन्द उर्फ मुकेश उर्फ कल्लू शामिल हैं। पुलिस के अनुसार इन तीनों का आपराधिक इतिहास लंबा है और वे पहले भी हत्या और लूट जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। सुनील उपाध्याय पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।
पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ थाना सिकरारा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसटीएफ के उ0नि0 प्रताप नरायण सिंह, विनोद कुमार सिंह और पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल थे। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है ताकि जिले में अपराध पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका की सराहना हो रही है।
Comments