गुमशुदा बालिका को 24 घंटे में पुलिस ने सकुशल किया बरामद
गुमशुदा बालिका को 24 घंटे में पुलिस ने सकुशल किया बरामद
जौनपुर। थाना महराजगंज पुलिस ने कुशलतापूर्वक कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बालिका कु. दीक्षा शर्मा को वाराणसी कैण्ट से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत, महिला एवं बाल संरक्षण के दृष्टिगत इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
घटना दिनांक 24 अक्टूबर 2024 की है जब ग्राम उमरी कला में कु. दीक्षा शर्मा, मोबाइल देखने पर मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से चली गई थी। इस घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में महराजगंज थाना की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका की तलाश शुरू की।
महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दीक्षा को वाराणसी के कैण्ट क्षेत्र से सकुशल ढूंढ निकाला और उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। बेटी के सुरक्षित वापस आने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और पुलिस की इस तेज और सफल कार्यवाही की जनता द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है।
इस सराहनीय कार्य ने पुलिस की छवि को जनता के बीच और मजबूत किया है।
Comments