सिकारपुर चौकी प्रभारी ने असहाय लोगों को मिठाई और बच्चों को पटाखे बांटकर मनाई दीपावली

सिकारपुर चौकी प्रभारी ने असहाय लोगों को मिठाई और बच्चों को पटाखे बांटकर मनाई दीपावली

Indian 24 Circle News


थाना सराय ख्वाजा के अंतर्गत आने वाले सिकारपुर चौकी प्रभारी गिरीश मिश्रा ने इस बार दीपावली को एक विशेष तरीके से मनाया। उन्होंने क्षेत्र के असहाय और जरूरतमंद लोगों को मिठाई बांटी और बच्चों को पटाखे देकर उनकी खुशी में शामिल हुए। इस मानवीय पहल के माध्यम से उन्होंने क्षेत्रवासियों से त्योहार को सुरक्षित और खुशहाल तरीके से मनाने की अपील की।

चौकी प्रभारी गिरीश मिश्रा के साथ हेड कांस्टेबल विषम्बर राय और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर इस दीपावली को खास बनाया। इस पहल का मकसद था कि सभी लोग बिना किसी भय के त्योहार का आनंद लें और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटें। 

इस अवसर पर गिरीश मिश्रा ने कहा, "दीपावली प्रकाश का पर्व है, और हमारा प्रयास है कि हम समाज के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाएं।" पुलिस की इस पहल की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है, और स्थानीय निवासियों ने इसे समाजसेवा और सुरक्षा के प्रति एक सकारात्मक कदम बताया।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?