डीएम और एसपी ने धनतेरस के अवसर पर किया पैदल गश्त, सुरक्षा का किया जायजा
डीएम और एसपी ने धनतेरस के अवसर पर किया पैदल गश्त, सुरक्षा का किया जायजा
जौनपुर। 29 अक्टूबर 2024: धनतेरस और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों के मद्देनजर, शहर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने मंगलवार को पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ मिलकर स्थानीय बाजारों और मुख्य चौराहों का दौरा किया।
धनतेरस के मौके पर बाजारों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए, सुरक्षा के प्रति आमजन में विश्वास बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के उद्देश्य से यह गश्त की गई। डीएम और एसपी ने विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों का जायजा लिया और दुकानदारों से बातचीत की।
जिलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि बाजारों में नियमित रूप से गश्त जारी रखी जाए, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि यह गश्त न केवल त्यौहारों के दौरान बल्कि आम दिनों में भी की जाएगी, ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने पुलिस बल को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और कहा कि बाजारों में भीड़भाड़ के चलते सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं। साथ ही, संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने की भी हिदायत दी गई है।
गश्त के दौरान दोनों अधिकारियों ने आमजन से भी अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा ताकि लोग बिना किसी भय के त्यौहार मना सकें।
धनतेरस और दीपावली के त्यौहार पर जिले भर में सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किए गए हैं और पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
Comments