अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल

अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल

Indian 24 Circle News


जौनपुर। जिले के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना शुक्रवार शाम लगभग 7:30 बजे की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौराबादशाहपुर क्षेत्र के बालेमऊ, धर्मापुर निवासी प्रिंस यादव (18), पुत्र रामचंद्र यादव, अपने पड़ोसी आशीष यादव (21), पुत्र कुच्चुन यादव, के साथ अपनी नानी के घर छबीलेपुर गया था। शाम को दोनों स्प्लेंडर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। छबीलेपुर से कुछ दूरी पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। 

इस दुर्घटना में प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशीष यादव को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। चौकी सिकारपुर प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। 

जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्रिंस यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि आशीष यादव को हल्की चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 

इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही प्रिंस के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद