अनिल कपूर ने 10 करोड़ के पान मसाला विज्ञापन का ऑफर ठुकराया, कहा "स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं

अनिल कपूर ने 10 करोड़ के पान मसाला विज्ञापन का ऑफर ठुकराया, कहा "स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं 

Indian 24 Circle News

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर ने पान मसाला के विज्ञापन का 10 करोड़ रुपये का बड़ा ऑफर ठुकरा दिया है। सूत्रों की मानें तो अनिल कपूर ने यह फैसला अपने फैंस के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए लिया है। उन्होंने साफ किया कि वे ऐसे किसी उत्पाद का समर्थन नहीं करेंगे, जिससे जनता के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है।

अनिल कपूर ने अपने बयान में कहा, “मैं अपने प्रशंसकों के लिए एक रोल मॉडल हूं, और मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उन्हें सही दिशा में प्रेरित करूं। पान मसाला जैसे उत्पादों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और मैं इसे बढ़ावा देकर किसी को भी ग़लत संदेश नहीं देना चाहता।”

यह निर्णय उस समय आया जब कई अन्य बड़े सितारे पान मसाला और तंबाकू उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं, जिससे युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। अनिल कपूर के इस साहसिक कदम की फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों ने सराहना की है।
पान मसाला, गुटखा और तंबाकू से संबंधित उत्पादों के विज्ञापन पर अक्सर विवाद होते रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार यह चेतावनी देते हैं कि इनका सेवन गंभीर बीमारियों जैसे कि कैंसर का कारण बन सकता है। ऐसे में अनिल कपूर द्वारा इस ऑफर को ठुकराना एक जागरूकता और जिम्मेदारी भरा कदम माना जा रहा है।

फिल्मी करियर के साथ-साथ अनिल कपूर अपनी फिटनेस और हेल्थ के प्रति सजग रहने के लिए भी जाने जाते हैं। 67 साल की उम्र में भी वह बेहद फिट और ऊर्जावान हैं, और उनके प्रशंसक उनकी इस प्रतिबद्धता को बेहद सराहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?