झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने चाइल्ड केयर टीम को सौंपा
झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने चाइल्ड केयर टीम को सौंपा
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर-अरसिया मोड़ के पास झाड़ियों में शुक्रवार सुबह एक नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई। एक स्थानीय व्यक्ति नहर की पुलिया के पास शौच के लिए गया था, तभी उसे झाड़ियों में शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय व्यक्ति द्वारा 112 पुलिस को सूचना देने के बाद अरसिया चौकी प्रभारी रितेश द्विवेदी महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शिशु के माता-पिता का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे चाइल्ड केयर टीम के सुपुर्द कर दिया।
बताया गया कि नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है। घटना के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल गरमा गया है। लोग उस निर्दयी मां को कोस रहे हैं, जिसने अपने चरित्र पर पर्दा डालने के लिए इस मासूम को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं।
Comments