मटरू बिंद की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत पर सपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा दौरा

मटरू बिंद की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत पर सपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा दौरा

Indian 24 Circle News
जौनपुर: शाहगंज के ग्राम बड़ौना निवासी मटरू बिंद की पुलिस अभिरक्षा में हुई संदिग्ध मौत को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने सख्त रुख अपनाया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 26 अक्टूबर, शनिवार को शाहगंज पहुंचेगा। प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी लेगा और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपेगा।

सपा द्वारा गठित इस प्रतिनिधिमंडल में लक्ष्मीकांत निषाद उर्फ पप्पू निषाद, सांसद संत कबीर नगर; बाबू सिंह कुशवाहा, सांसद जौनपुर; पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई; जौनपुर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य; पूर्व मंत्री राज नारायण बिंद; समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्यामनारायण बिंद; और शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश यादव शामिल हैं।

जिला महासचिव आरिफ हबीब ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल मटरू बिंद के परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन देगा और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करेगा। सपा ने इस घटना को सरकार और पुलिस प्रशासन की विफलता बताते हुए मृतक के परिजनों के लिए न्याय की मांग की है।

समाजवादी पार्टी के इस कदम से क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं, और इस घटना पर प्रदेश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद