जौनपुर शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग का अभियान: जर्जर तार हटाए गए, नई लाइन पर काम शुरू

जौनपुर शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग का अभियान: जर्जर तार हटाए गए, नई लाइन पर काम शुरू


Indian 24 Circle News

जौनपुर। शहरी क्षेत्र के लाल दरवाजा इलाके में बिजली विभाग ने विशेष अभियान चलाकर जर्जर तारों को हटाने और नई लाइन बिछाने का काम किया। एसी (अपर अभियंता) विवेक खन्ना के आदेशानुसार, लाल दरवाजा ट्रांसफार्मर से नई लाइन पर कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान इलाके में लंबे समय से उपयोग हो रहे जर्जर तारों को हटाकर नए तार लगाए गए, जिससे स्थानीय लोगों को अब बेहतर बिजली आपूर्ति मिलने की उम्मीद है। 

अभियान के दौरान बिजली खंभों पर लपेटे हुए अतिरिक्त तारों को भी साफ किया गया, जो अक्सर बिजली आपूर्ति में रुकावट का कारण बनते थे। इस प्रक्रिया के तहत, शहरी क्षेत्र में जोड़े गए तारों को व्यवस्थित करते हुए पुराने और खराब हो चुके तारों को हटाया गया। 

इस महत्वपूर्ण कार्य के अंतर्गत, शहर में देहात की पुरानी लाइन को हटाकर शहरी लाइन से जोड़ा गया, जिससे बिजली आपूर्ति में सुधार आने की संभावना है। अभियान देर शाम तक चला और इस दौरान बिजली विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही।
इस कार्य में सरकारी लाइनमैन विपिन प्रजापति के साथ-साथ प्राइवेट लाइनमैन अजय यादव, संतोष यादव, रियाजुद्दीन, शुभाष शर्मा, अकबर हुसैन "शमशीर", सर्वेश मौर्य "अज्जू" जैसे प्रमुख कर्मचारी मौजूद रहे। 

स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग की इस पहल की सराहना की है, क्योंकि यह कदम शहर में बेहतर बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?