थाना लाइनबाजार पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को चार घंटे में माता-पिता से मिलाया
थाना लाइनबाजार पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को चार घंटे में माता-पिता से मिलाया
जौनपुर, 27 अक्टूबर 2024 - थाना लाइनबाजार पुलिस ने एक चार वर्षीय बच्ची को सोशल मीडिया की सहायता से केवल चार घंटे के भीतर उसके माता-पिता से मिलाकर सराहनीय कार्य किया।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह एक व्यक्ति ने थाना लाइनबाजार पर बच्ची को लाकर पुलिस को सूचित किया कि वह सड़क पर घूम रही थी और अपना घर भूल गई है। पुलिस ने तुरंत बच्ची के गुमशुदा होने की सूचना स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की, जिससे उसकी पहचान करने में मदद मिली।
लगभग चार घंटे बाद, बच्ची के माता-पिता थाने पहुंचे। उन्होंने अपना नाम अनिल पटेल, पुत्र राधेश्याम पटेल, निवासी ग्राम गोधना, थाना लाइनबाजार, जौनपुर और नेहा पटेल, पत्नी अनिल पटेल, बताया। बच्ची का नाम अद्रिका पटेल (उम्र 4 वर्ष) बताया गया। बच्ची ने भी अपने माता-पिता को पहचान लिया, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को उन्हें सुपुर्द कर दिया।
परिवार अपनी बच्ची को सकुशल पाकर अत्यंत प्रसन्न हुआ और पुलिस का आभार प्रकट किया। थाना लाइनबाजार पुलिस की इस तेज और जिम्मेदार कार्रवाई की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।
Comments