थाना महराजगंज पुलिस ने 43 बोरी डीएपी सरकारी खाद के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना महराजगंज पुलिस ने 43 बोरी डीएपी सरकारी खाद के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Indian 24 Circle News


जौनपुर: थाना महराजगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत 43 बोरी डीएपी सरकारी खाद को पिकअप गाड़ी के साथ जब्त किया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की गई। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस अधीक्षक बदलापुर के निर्देशन में यह सफलता हासिल की गई।

घटना का विवरण:

25 अक्टूबर 2024 की रात को थानाध्यक्ष महराजगंज, ओमप्रकाश पांडेय को सूचना मिली कि गद्दोपुर सोसाइटी में सरकारी खाद को एक निजी गाड़ी में लादकर अवैध रूप से बिक्री के लिए भेजा जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पिकअप गाड़ी (नंबर UP 72 AT 8801) को रोक लिया। गाड़ी के चालक कमलेश कुमार, निवासी ग्राम सवंसा, थाना महराजगंज, के पास 43 बोरी डीएपी सरकारी खाद पाई गई। पुलिस द्वारा कागजात मांगने पर चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस की तत्परता:

थानाध्यक्ष महराजगंज द्वारा मौके पर ही गाड़ी और खाद को सीज कर दिया गया और इसकी सूचना उपजिलाधिकारी बदलापुर और जिला कृषि अधिकारी जौनपुर को दी गई। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर जिलाधिकारी के अनुमोदन से थाना महराजगंज में मु0अ0सं0 171/2024 धारा 3/7 ईसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।  

पुलिस की छवि निखरी, किसानों में खुशी:

थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय की इस तत्परता से पुलिस की छवि में सुधार हुआ है, और इस कार्रवाई से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पुलिस की इस सफलता ने अपराधियों में भय पैदा कर दिया है और थानाध्यक्ष की जमकर सराहना हो रही है। 

बरामदगी का विवरण:

- एक पिकअप गाड़ी (UP 72 AT 8801) मय 43 बोरी डीएपी सरकारी खाद, जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपये है।  

पुलिस टीम:

1. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय – थाना महराजगंज, जनपद जौनपुर।
2. कांस्टेबल शिवांशू ओझा – थाना महराजगंज, जनपद जौनपुर।
3. कांस्टेबल रणविजय यादव – थाना महराजगंज, जनपद जौनपुर।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन अपराध पर रोक लगाने और कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?