जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, लटकते तार और खराब ट्रांसफार्मर पर कड़ी नजर

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, लटकते तार और खराब ट्रांसफार्मर पर कड़ी नजर

Indian 24 Circle News

जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने आगामी दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति की निर्बाधता पर जोर दिया। बैठक में आरडीएस योजना के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता से विस्तृत रिपोर्ट तलब की और निर्देश दिया कि दीपावली के बाद सभी कार्यों का सघन सत्यापन किया जाएगा।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत उप महाप्रबंधक विवेक खन्ना को फीडरवार लाइनलास की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि कहीं भी लटकते हुए विद्युत तार नहीं दिखने चाहिए और समय पर ट्रांसफार्मर बदले जाने चाहिए। त्योहारों के समय को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी प्रकार की विद्युत आपूर्ति में बाधा नहीं आनी चाहिए। खराब ट्रांसफार्मरों को 2 घंटे के भीतर बदले जाने का आदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों के स्तर से जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों में देरी या लापरवाही पाई जाएगी, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और निलंबन की सिफारिश की जाएगी। बैठक में स्टोर में ट्रांसफार्मर, तार और अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने वर्कशॉप प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि यदि कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

इस बैठक में परियोजना निदेशक केके पाण्डेय, विद्युत विभाग के अन्य अधिकारीगण और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?