धनतेरस के पर्व पर बाजारों में खरीददारों की भीड़, आभूषण से लेकर बर्तनों तक की हुई धूम

धनतेरस के पर्व पर बाजारों में खरीददारों की भीड़, आभूषण से लेकर बर्तनों तक की हुई धूम

Indian 24 Circle News

जौनपुर। धनतेरस के शुभ अवसर पर शहर के बाजारों में खरीददारों की भारी भीड़ देखने को मिली। परंपरागत रूप से इस दिन सोना, चांदी, और अन्य धातु की वस्तुओं की खरीद शुभ मानी जाती है, इसी कारण आभूषण की दुकानों पर देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। लोग बड़े उत्साह से सोने-चांदी के आभूषण, ट्रैक्टर, कार और मोटर साइकिल की खरीदारी में जुटे रहे।
छोटे व्यवसायियों के लिएधनतेरस के पर्व पर बाजारों में खरीददारों की भीड़, आभूषण से लेकर बर्तनों तक की हुई धूम भी यह दिन खास रहा, जहां मिट्टी के दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और रंग-बिरंगे बिजली के झालर जैसी छोटी-छोटी वस्तुएं बिकती नजर आईं। बच्चों के बीच आतिशबाजी के सामानों का आकर्षण बना रहा और वे तरह-तरह की पटाखों की खरीदारी करते दिखे।

बाजारों में त्योहार के समय होने वाली छूट ने भी ग्राहकों को खींचा, जिससे बर्तन, कपड़े, और अन्य घरेलू सामानों की दुकानों पर भी अच्छी बिक्री हुई। हालांकि, महंगाई के चलते गरीब वर्ग के लोग इस धूमधाम से खुद को दूर रखने पर मजबूर दिखे, फिर भी बाजार में रौनक बनी रही।

धनतेरस का यह पर्व न केवल समृद्धि का प्रतीक है, बल्कि यह त्योहार उत्सव की खुशी और आपसी मेलजोल का संदेश भी देता है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद