जिलाधिकारी ने खेत में पहुंचकर कराया क्रॉप कटिंग, किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

जिलाधिकारी ने खेत में पहुंचकर कराया क्रॉप कटिंग, किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

Indian 24 Circle News


जौनपुर। रविवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सिरकोनी क्षेत्र के हौज गांव के किसान बबऊ सिंह के खेत में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने 43.33 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में धान की कटाई करवाई, जिसमें 20.06 किग्रा धान का उत्पादन हुआ। इसके आधार पर एक हेक्टेयर में 46.138 क्विंटल उत्पादन की गणना की गई।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट एप का उपयोग करती है। इसके तहत हर गांव में औसत उत्पादन का आकलन किया जाता है। अगर औसत उत्पादन से कम उत्पादकता होती है, तो बीमित किसानों को फसल बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है। 

उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में राजस्व और कृषि विभाग के समन्वय से क्रॉप कटिंग कराई जाती है, ताकि वास्तविक उत्पादकता का सटीक अनुमान लगाया जा सके और किसानों को उनका हक मिल सके। 

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पवन कुमार सिंह, तहसीलदार, उप परियोजना निदेशक डॉ. रमेश चंद्र यादव, राजस्व लेखपाल, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि और कई स्थानीय किसान उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी की इस पहल से किसानों में जागरूकता बढ़ी है, और उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?